Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मशहूर सूफी गायक उस्ताद प्यारे लाल वडाली का दिल का दौरा पड़ने से निधन

मशहूर सूफी गायक उस्ताद प्यारे लाल वडाली का दिल का दौरा पड़ने से निधन

सूफी गायक प्यारे लाल को अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई. पूर्णचंद वडाली के बेटे लखविंदर वडाली ने उनके निधन की पुष्टि की है. वडाली बंधुओं ने संगीत की दुनिया में अपनी जादुई आवाज का लंबे समय तक जादू बिखेरा और रंगरेज जैसे कई मशहूर गाने भी दिेए.

Advertisement
Sufi singer Pyarelal Wadali of Wadali Brothers fame dies in Amritsar at 75
  • March 9, 2018 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: मशहूर सूफी गायक उस्ताद प्यारे लाल वडाली का आज निधन को गया है. बता दें वडाली काफी समय से बीमार थे और उन्होंने निजी अस्पताल में आखिरी सांस लीं. प्यारे लाल को अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई. वडाली के बेटे लखविंदर वडाली ने उनके निधन की पुष्टि की है. वडाली बंधुओं ने संगीत की दुनिया में अपनी जादुई आवाज का लंबे समय तक जादू बिखेरा और रंगरेज जैसे कई मशहूर गाने भी दिेए. बता दें कि पूर्णचंद वडाली को पदमश्री सम्मान से भी सम्मानित दिया गया है. वडाली ब्रदर्स की वेबसाइट के मुताबिक, पूरनचंद 25 सालों तक अखाड़े में पहलवानी करते थे. जबकि प्यारेलाल गांव की रासलीला में कृष्ण बनकर घर की आर्थिक मदद करते थे.

शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने प्यारेलाल वडाली के निधन पर दुख जताया. वडाली ब्रदर्स की आवाज के दीवाने न सिर्फ भारत में हैं बल्कि दुनिया के कई मुल्कों में वो कार्यक्रम करते रहे हैं. प्यारेलाल वडाली 75 साल के थे. प्यारेलाल पूरनचंद वडाली के छोटे भाई थे. कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु में वडाली ब्रदर्स का गाना ऐ रंग रेज मेरे काफी हिट रहा

Tags

Advertisement