नई दिल्लीः साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार ममूटी की हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘ब्रह्मयुगम’ 15 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बता दें कि रोमांच और रहस्य से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्मस मिल रहे हैं। इसके साथ ही विदेशों में भी इस फिल्म(Bramayugam) को खूब पसंद किया जा रहा।
हालांकि, इस हॉरर थ्रिलर फिल्म के ओटीटी रिलीज का भी खुलासा हो गया है। जानकारी के अनुसार फिल्म के राइट्स सोनी लिव के पास हैं, तो ऐसे में जल्द ही ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम करने वाली है। लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल(Bramayugam) अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
अगर मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर दिन 3.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म ने अब तक कुल 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इस दौरान फिल्म बहुत जल्द अपना बजट क्रॉस कर लेगी। जानकारी दे दें कि ये फिल्म 27 करोड़ के बजट में बनी है।
बता दें कि ‘भ्रमयुगम’ को राहुल सदाशिवन ने डायरेक्ट किया है। वहीं, इससे पहले राहुल ने साल 2022 में हॉरर फिल्म ‘भूतकालम’ को भी डायरेक्ट किया था। अगर स्टार कास्ट के बारे में बता करें तो ममूटी के अलावा फिल्म में सिद्धार्थ भारतन, अर्जुन अशोकन और अमाल्दा लिज भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Microsoft कंपनी के कर्मचारियों को मिलती हैं शानदार सुविधाएं, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…