झांसी की रानी पर बनाई जा रही फिल्म मणिकर्णिका को लेकर कुछ समय से विवाद छिड़ा हुआ था. ब्राहमण समाज का कहना था कि फिल्म में एतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है. लेकिन अब खबर आ रही है कि ब्राहमण समाज ने इस फिल्म पर से आपत्ति हटा ली है और कहा है कि फिल्म की शूटिंग जारी रखी जा सकती है.
मुंबई. संजय लीला भंसाली की पद्मावत के बाद झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बन रही फिल्म मणिकर्णिका पर भी विवाद शुरु हुआ था. लेकिन अब खबर है कि इसका विरोध कर रही ब्राह्मण महासभा ने अपना विरोध वापस ले लिया है. ब्राह्मण महासभा का कहना है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छोड़ नहीं की गई है. ब्राह्मण समाज ने इसको लेकर फिल्म के निर्देशक कमल जैन को पत्र लिखा और कहा कि फिल्म मणिकर्णिका को लेकर चला आ रहा विवाद खत्म हो गया है इसलिए वह राजस्थान में शूटिंग जारी रख सकते हैं. बता दें कि फिल्म के कुछ सीन पहले ही जयपुर के आमेर किले और जोधपुर के मेहरानगढ़ में शूट किए जा चुके हैं
गौरतलब है कि हाल ही में ब्राह्मण समाज ने मणिकर्णिका की कहानी और सीन्स को लेकर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद फिल्म विवादों में घिर गई थी. इस दौरान फिल्म के निर्माता कमल जैन पर आरोप लगा था कि फिल्म की कहानी जयश्री मिश्रा की विवादित पुस्तक रानी पर बनाई जा रही है. इसी को लेकर ब्राह्मण समाज ने फिल्म का विरोध शुरू कर दिया था और राजस्थान में जारी फिल्म की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी. फिलहाल सबकुछ ठीक होने के बाद इन दिनों फिल्म की शूटिंग राजस्थान के झुनझुनु में हो रही है.
बताते चलें कि फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका कंगना रनौत निभा रही हैं. वहीं इसी फिल्म में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बॉलीवुड डेब्यू भी कर रही हैं. ये फिल्म 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी.
खुशखबरी कौन है सलमान खान की मिस्ट्री गर्ल, ट्वीट कर बताया मिल गई लड़की
https://www.youtube.com/watch?v=Cr1C78jcadQ