नई दिल्ली : ब्रह्मास्त्र को रिलीज़ हुए एक महीना होने को है लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों और फैंस में क्रेज़ अब तक बना हुआ है. यही कारण है कि फिल्म को इतना पसंद भी किया जा रहा है. अब एक बार फिर फिल्म ने अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली है. जहां अब अयान मुख़र्जी के निर्देशन में बनी ब्रह्मास्त्र दुनिया भर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
400 करोड़ के बजट और 12 सालों की मेहनत अब रंग लाई है. अयान मुख़र्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट ब्रह्मास्त्र महज 25 दिनों के अंदर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. बायकॉट होने के बाद भी फिल्म की कमाई में रद्दी भर भी फर्क नहीं पड़ा था. जहां फिल्म ने अब महज 25 दिनों के अंदर ग्लोबली 425 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ये फिल्म के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. फिल्म ने अपने मेकिंग बजट से भी ज़्यादा की कमाई कर ली है. बता दें, फिल्म का बजट अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक था.
इस बात की जानकारी खुद अयान मुख़र्जी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट द्वारा दी है. उन्होंने ब्रह्मास्त्र का एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में लिखा है, 25 दिन, 425 करोड़. ब्रह्मास्त्र वर्ल्डवाइड कलेक्शन. बता दें, इससे पहले भी कई फिल्में हैं जिन्होंने विश्व स्तर पर इतनी कमाई की है. इसी कड़ी में दंगल, केजीएफ 2 और बाहुबली का नाम है जिन्होंने हजार करोड़ तक का आकड़ा भी पार किया है. लेकिन ब्रह्मास्त्र के लिए स्थिति अलग रही. 9 सितंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने कई तरह के विवाद झेले थे. जहां फिल्म को लेकर बहिष्कार की मांग की जा रही थी वहीं फिल्म के रिव्यु भी मिले जुले ही आए. इन सबके बीच फिल्म ने अच्छी कमाई की है.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…