नई दिल्ली, ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज़ होते ही हिंदी सिनेमा के दर्शकों के जीवन में बहार आ गई है. लंबे समय से रियल लाइफ कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को ऑन स्क्रीन देखने का सपना भी इस फिल्म से पूरा होने जा रहा है. जहां इस फिल्म के ट्रेलर ने ही इतना तहलका मचा दिया है अब देखना ये है कि इस साल सितंबर में रिलीज़ होने वाली फिल्म क्या-क्या कमाल करती है. बता दें, तीन हिस्सों में बनी इस फिल्म का पहला पार्ट इस साल हिंदी के साथ ही कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालम में भी रिलीज़ होने जा रहा है. जहां इस फिल्म के अन्य भाषाओं में ट्रेलर भी अब दर्शकों के सामने आ चुके हैं. तो आइये आपको बताते हैं कि फिल्म के अन्य भाषी ट्रेलर पर क्या रिस्पॉन्स मिला है.
15 जून को रिलीज़ हुए ब्रह्मास्त्र के हिंदी ट्रेलर को जहां केवल एक दिन के भीतर ही इस ट्रेलर को 6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं अन्य भाषाओँ के ट्रेलर का स्कोर कुछ ऐसा रहा,
तेलुगू ट्रेलर – 4,52,743
तमिल ट्रेलर- 3,68,096
कन्नड़ वर्जन – 1,60,313
मलयालम वर्जन – 4,82,689
1. अयान मुखर्जी के इस अस्त्रावर्स यानी अस्त्रों के यूनिवर्स में इस दौर के बेहतरीन अभिनेता विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे। अयान ने जिस कहानी को कहने और दिखाने का जिम्मा उठाया है, उसके लिए बड़े स्तर पर वीएफएक्स, स्पेशल इफेक्ट्स की जरूरत होती है और वो ट्रेलर में साफ नजर आ रहा हैं।
2. फिल्म में पहली बार कुछ अलग देखने को मिलेगा, भारतीय दर्शक मार्वल और दूसरी सुपरहीरो फिल्मों के जरिए वीएफएक्स आधारित सिनेमा से खूब वाकिफ है, ऐसे में ब्रह्मास्त्र सारे रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब हो सकती हैं।
3. फिल्म में नेगेटिव कैरेक्टर को लाल रंग से दर्शाया गया है और रक्षकों को नीले रंग के बैकग्राउन्ग से दर्शाया गया हैं। फिल्म में सस्पेंस छोड़ा गया हैं कि रणबीर का क्या कैरेक्टर होगा, उनके बैकग्राउन्ग में लाल और नीले दोनों ही कलर दिखाए गए हैं।
बता दें, दमदार किरदार समेत गज़ब के वीएफएक्स वाली यह फिल्म इस साल 9 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म में मुख्य किरदारों में हम मौनी रॉय, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन को भी देख सकेंगे.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…