Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अमिताभ बच्चन के सेट में होने से ही पड़ता था फर्क, अयान मुखर्जी ने किया खुलासा

अमिताभ बच्चन के सेट में होने से ही पड़ता था फर्क, अयान मुखर्जी ने किया खुलासा

मुंबई : आज बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है अब दोनों के फैंस का इंतज़ार आख़िरकार खत्म हो गया है। कुछ ही समय पहले अप्रैल के महीने में आलिया और रणबीर एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे अब दोनों की साथ […]

Advertisement
  • June 15, 2022 11:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई : आज बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है अब दोनों के फैंस का इंतज़ार आख़िरकार खत्म हो गया है। कुछ ही समय पहले अप्रैल के महीने में आलिया और रणबीर एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे अब दोनों की साथ में पहली फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है , ये फिल्म इन दोनों के लिए काफी खास है। अब इस फिल्म को लेकर अयान ने अमिताभ बच्चन से जुड़ी चीजें शेयर की

अमिताभ की वजह से पड़ा ये फर्क

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को बनाने में निर्देशक अयान मुखर्जी को 9 साल का समय लगा है। हाल ही में ट्रेलर की रिलीज से पहले निर्देशक अयान मुखर्जी ने बताया कि किस तरह फिल्म में अमिताभ बच्चन के होने की वजह से पूरी कास्ट और क्रू ने हर वक्त पूरी गंभीरता के साथ काम किया हैं।पहली बार अयान ने किसी फीचर फिल्म में अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट किया है।

 

अयान मुखर्जी से पूछते हैं ये सवाल

शूटिंग के अपने अनुभव बताते हुए अयान मुखर्जी कहते हैं, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि ‘ब्रह्मास्त्र’ को बनाने में 9 साल कैसे लग गए ? तो मैं कहता हूं कि जरा बच्चन जी को देखो, उन्होंने अपनी पूरी जिदंगी एक्टिंग की कला को दी है। जब वह सेट पर एक्टिंग नहीं कर रहे होते हैं तो वह सिनेमा के बारे में लिखते हैं।

 

फिल्म के कैरेक्टर

ब्रह्मास्त्र भी ऐसी ही दुनिया को भारतीय पर्दे पर लाने का महत्वाकांक्षी प्रयास है। इसके लिए अयान मुखर्जी के विजन और साहस की दाद देनी होगी। उन्होंने अपनी सोच को जिस तरह से पर्दे पर उतारा है वो सच में सराहनीय हैं। ब्रह्मास्त्र ट्रिलॉजी को निर्माता करण जौहर की अपनी शिवा ट्रिलॉजी भी कह सकते हैं, क्योंकि इसके मुख्य किरदार का नाम शिवा है, जो रणबीर कपूर निभा रहे हैं। ब्रह्मास्त्र पार्ट 1- शिवा के ट्रेलर में कहानी का ढांचा और सारे प्रमुख किरदारों से परिचय करवा दिया जाता है।

अयान मुखर्जी ने अस्त्रावर्स की एक अनोखी दुनिया की इस फिल्म में रचना की है। शिवा एक साधारण व्यक्ति है, जो डीजे है। मगर, उसमें अग्नि की शक्ति होती है। आग उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकती। ईशा यानी आलिया भट्ट, शिवा की प्रेमिका की भूमिका निभा रही है। परलौकिक शक्तियों का स्वामी होने के कारण शिवा को यह एहसास कचोटता है कि इस दुनिया में कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है और इसकी वजह है दैवीय अस्त्र ब्रह्मास्त्र, जिसे हासिल करने के लिए बुरी ताकतें पृथ्वी पर आ रही हैं, जिनका नेतृ्त्व मौनी रॉय का किरदार जुनून निभा रही हैं, जो खतरनाक और परलौकिक शक्तियों की स्वामिनी होंगी।

पृथ्वी पर इस ब्रह्मास्त्र की रक्षा एक समूह करता है, जो अमिताभ बच्चन का किरदार करता है। नागार्जुन अनीश नाम के कलाकार बने हैं, जो नंदी की शक्ति के स्वामी है। यह भी कहा जा सकता है कि यह सभी किरदार परलौकिक शक्तियों का पृथ्वी पर मानवीय रूप हैं। ट्रेलर में एक दृश्य है, जिसमें अमिताभ बच्चन का किरदार शिवा से कहता है कि तुम खुद में एक अस्त्र हो – अग्निअस्त्र।

 

 

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी

 

Advertisement