Advertisement

Brahmastra Trailer Review: पहली दमदार VFX रचित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’, जानें क्यों देखनी चाहिए और क्यों नहीं। …

मुंबई : आज बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है अब दोनों के फैंस का इंतज़ार आख़िरकार खत्म हो गया है क्यूंकि अब जल्द ही दोनों को साथ इस फिल्म में देख पाएंगे , कुछ ही समय पहले अप्रैल के महीने में आलिया और रणबीर  एक […]

Advertisement
Brahmastra Trailer Review: पहली दमदार VFX रचित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’, जानें क्यों देखनी चाहिए और क्यों नहीं। …
  • June 15, 2022 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई : आज बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है अब दोनों के फैंस का इंतज़ार आख़िरकार खत्म हो गया है क्यूंकि अब जल्द ही दोनों को साथ इस फिल्म में देख पाएंगे , कुछ ही समय पहले अप्रैल के महीने में आलिया और रणबीर  एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे अब दोनों की साथ में पहली फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है , ये फिल्म इन दोनों के लिए काफी खास है क्यूंकि इसी फिल्म से दोनों की लव स्टोरी की भी शुरुआत हुई थी | अब देखने वाली बात ये है कि ये फिल्म बॉलीवुड को नया मोड़ देगी या फिर लोगों की उम्मीदें तोड़ेंगी। जानतें है फिल्म से जुड़े अच्छे और बुरे फैक्ट्स –

 

15 जून को रिलीज होगा 'Brahmastra' का ट्रेलर, आलिया ने शेयर किया टीजर | A new teaser of Ranbir Kapoor and Alia Bhatt from Brahmastra is out now - Hindi Oneindia

फिल्म के कैरेक्टर

ब्रह्मास्त्र भी ऐसी ही काल्पनिक दुनिया को भारतीय पर्दे पर लाने का महत्वाकांक्षी प्रयास है। इसके लिए अयान मुखर्जी के विजन और साहस की दाद देनी होगी। उन्होंने अपनी सोच को जिस तरह से पर्दे पर उतारा है वो सच में सराहनीय हैं। ब्रह्मास्त्र ट्रिलॉजी को निर्माता करण जौहर की अपनी शिवा ट्रिलॉजी भी कह सकते हैं, क्योंकि इसके मुख्य किरदार का नाम शिवा है, जो रणबीर कपूर निभा रहे हैं। ब्रह्मास्त्र पार्ट 1- शिवा के ट्रेलर में कहानी का ढांचा और सारे प्रमुख किरदारों से परिचय करवा दिया जाता है।

 

अयान मुखर्जी ने अस्त्रावर्स की एक अनोखी दुनिया की इस फिल्म में रचना की है। शिवा एक साधारण व्यक्ति है, जो डीजे है। मगर, उसमें अग्नि की शक्ति होती है। आग उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकती। ईशा यानी आलिया भट्ट, शिवा की प्रेमिका की भूमिका निभा रही है। परलौकिक शक्तियों का स्वामी होने के कारण शिवा को यह एहसास कचोटता है कि इस दुनिया में कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है और इसकी वजह है दैवीय अस्त्र ब्रह्मास्त्र, जिसे हासिल करने के लिए बुरी ताकतें पृथ्वी पर आ रही हैं, जिनका नेतृ्त्व मौनी रॉय का किरदार जुनून निभा रही हैं, जो खतरनाक और परलौकिक शक्तियों की स्वामिनी होंगी।

 

पृथ्वी पर इस ब्रह्मास्त्र की रक्षा एक समूह करता है, जो अमिताभ बच्चन का किरदार करता है। नागार्जुन अनीश नाम के कलाकार बने हैं, जो नंदी की शक्ति के स्वामी है। यह भी कहा जा सकता है कि यह सभी किरदार परलौकिक शक्तियों का पृथ्वी पर मानवीय रूप हैं। ट्रेलर में एक दृश्य है, जिसमें अमिताभ बच्चन का किरदार शिवा से कहता है कि तुम खुद में एक अस्त्र हो – अग्निअस्त्र।

 

 

फिल्म के प्लस पॉइंट

1. अयान मुखर्जी के इस अस्त्रावर्स यानी अस्त्रों के यूनिवर्स में इस दौर के बेहतरीन अभिनेता विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे। अयान ने जिस कहानी को कहने और दिखाने का जिम्मा उठाया है, उसके लिए बड़े स्तर पर वीएफएक्स, स्पेशल इफेक्ट्स की जरूरत होती है और वो ट्रेलर में साफ नजर आ रहा हैं।

2. फिल्म में पहली बार कुछ अलग देखने को मिलेगा, भारतीय दर्शक मारवल और दूसरी सुपरहीरो फिल्मों के जरिए वीएफएक्स आधारित सिनेमा से खूब वाकिफ है, ऐसे में ब्रह्मास्त्र की नया बॉक्स ऑफिस पर पार लगाने में सबसे बड़ा सहारा कहानी ही होगी।

3. फिल्म में नेगेटिव कैरेक्टर को लाल रंग से दर्शाया गया है और रक्षकों को नीले रंग के बैकग्राउन्ग से दर्शाया गया हैं। फिल्म में सस्पेंस छोड़ा गया हैं कि रणबीर का क्या कैरेक्टर होगा, उनके बैकग्राउन्ग में लाल और नीले दोनों ही कलर दिखाए गए हैं।

फिल्म के नेगेटिव पॉइंट

1. फिल्म के ट्रेलर देखने से कहानी साफ पता चल रही हैं।

2. ट्रेलर में डायलॉग की कमी हैं , बॉलीवुड की ताकत इमोशंस हैं लेकिन ट्रेलर में इमोशंस दबे हुए नजर आ रहे हैं

3. मौनी का लुक नागिन के कैरेक्टर से मिलता जुलता हैं उम्मीद है मौनी अपने रोले को बखूबी निभाएंगी।

4. फिल्म अपने लक्ष्य से भटकती नजर आ रही हैं, एक्शन से भरपूर ये मूवी लव स्टोरी का एंगल न लें।

 

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement