मुंबई: रणबीर- आलिया स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को अपनी ग्रैंड ओपनिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 2 सितंबर से शुरू हुई थी। मेकर्स के लिए बड़ी खुशी की बात है कि ब्रह्मास्त्र इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन सकती है। दरअसल, फिल्म के फर्स्ट […]
मुंबई: रणबीर- आलिया स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को अपनी ग्रैंड ओपनिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 2 सितंबर से शुरू हुई थी। मेकर्स के लिए बड़ी खुशी की बात है कि ब्रह्मास्त्र इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन सकती है। दरअसल, फिल्म के फर्स्ट डे शो के 3 नेशनल चेन में अब तक कुल 1.5 से ज्यादा टिकट एडवांस बुकिंग में बिक चुके हैं।
पहले दिन के साथ ब्रह्मास्त्र की वीकेंड टिकट भी तेजी से खरीदी जा रही हैं। अभी तक वीकेंड के लिए फिल्म के 2 लाख टिकट एडवांस में बिक चुके हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। कोरोना काल के बाद से बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। इससे पहले सबसे ज्यादा बड़ी ओपनिंग फिल्म 83 को मिली थी, जिसके डे वन पर 1.17 लाख टिकट बिके थे। ऐसे में ब्रह्मास्त्र इस रिकॉर्ड को बड़ी ही आसानी से तोड़ सकती है।
बॉलीवुड फिल्मों की बात करें, साल 2022 की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग ग्रॉस कलेक्शन का रिकॉर्ड भूलभुलैया के पास था, लेकिन ब्रह्मास्त्र ने यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। ब्रह्मास्त्र एडवांस बुकिंग के जरिए सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। कार्तिक की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ का कलेक्शन किया था, हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि ब्रह्मास्त्र का ओपनिंग डे कलेक्शन करीब 25 से 30 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।
KGF चैप्टर 2 साल 2022 की सबसे बड़ी फिल्म में से एक है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जिसका रिकॉर्ड तोड़ पाना काफी कठिन है। लेकिन एडवांस बुकिंग को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ब्रह्मास्त्र, RRR का ओपनिंग डे का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बता दें कि जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर RRR ने अपने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में RRR का यह रिकॉर्ड टूटने की पूरी उम्मीद है।