मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। इस फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते में 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं इसने सिर्फ इंडिया में ही 169 करोड़ रुपए की कमाई की है। ये फिल्म आलिया की पहली और रणबीर की तीसरी फिल्म है, जिसने 300 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया हो। वहीं फिल्म के आठवें दिन यानी शनिवार के कलेक्शन के आंकड़ें भी सामने आ गए हैं।
शनिवार आते ही इस फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा आया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने शनिवार यानी नौवें दिन लगभग 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके बाद अब ‘ब्रह्मास्त्र’ का टोटल कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा हो गया है। फिल्म की टोटल कमाई 200.82 करोड़ तक पहुंच हो गई है। वहीं, दावा किया जा रहा है कि रविवार को इस फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है ।
पहला शुक्रवार 36.42 करोड़ रुपये
पहला शनिवार 42.41 करोड़ रुपये
पहला रविवार 45.66 करोड़ रुपये
पहला सोमवार 16.5 करोड़ रुपये
पहला मंगलवार 14.00 करोड़ रुपये
पहला बुधवार 11 करोड़ रुपये
पहला गुरुवार 9.02 करोड़ रुपये
दूसरा शुक्रवार 10.6 करोड़ रुपये
दूसरा शनिवार 17 करोड़ रुपये (लगभग)
टोटल कलेक्शन 200.82 करोड़ रुपये
पहले हफ्ते में ‘ब्रह्मास्त्र’ ने लगभग 174 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 300 करोड़ रुपये पार कर चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार, 16 सितम्बर को फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 10 से 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ अपने दूसरे वीकेंड पर यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने के पूरी तरह से तैयार है।
रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार को ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 15% की जम्प मारी है। मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन थिएटरों में भी दर्शक इसे देखने के लिए पहुंचे थें। साउथ में भी फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली। ऐसे में माना जा रहा है कि दूसरे वीकेंड की कमाई के बाद यह फिल्म हिट साबित होगी।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…