मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। इस फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते में 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं इसने सिर्फ इंडिया में ही 169 करोड़ रुपए की कमाई की है। ये फिल्म आलिया की पहली और रणबीर की तीसरी फिल्म है, जिसने 300 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया हो। वहीं ब्रह्मास्त्र 100 करोड़ में शामिल होने वाली 100वीं फिल्म बन गई है।
‘ब्रह्मास्त्र’ ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जी हाँ ये ब्रह्मास्त्र 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली 100वीं हिंदी फिल्म बन गई है। अब से करीब 15 साल पहले आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ ने इस क्लब में शामिल हुई थी। इसके बाद साल 2010 में सलमान खान की ‘दबंग’ और अजय देवगन की ‘गोलमाल 3’ ने भी 100 करोड़ का कलेक्शन किया।
पहला दिन- 36.42 करोड़ रुपये
दूसरा दिन- 42.41 करोड़ रुपये
तीसरा दिन- 45.66 करोड़ रुपये
चौथा दिन- 16.5 करोड़ रुपये
पांचवा दिन- 12.68 करोड़ रुपये
फिल्म ब्रह्मास्त्र के पांच दिनों बाद अगर हम छठे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म लगातार अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने छठे दिन 10.70 करोड़ रुपये (अनुमान) का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक लगभग 164.37 करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए हैं। फिल्म के कलेक्शन के साथ ही आपको बता दें कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का दूसरा पार्ट साल 2025 में रिलीज होगा। जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान भी अहम किरदार में दिखेंगे।
‘ब्रह्मास्त्र’ ने रिलीज के सातवें दिन इंडिया में सभी भाषाओं में 10 करोड़ का कलेक्शन किया। जिसमें हिंदी वर्जन की कुल कमाई 9 करोड़ थी। वहीं इसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में फिल्म के कलेक्शन में 15-20% की गिरावट देखने को मिली है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…