मुंबई: ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड के लिए सुपरहिट अस्त्र साबित हो गया है। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की लगातार आलोचना झेल रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ ने उनकी इस साल की सरप्राइज हिट फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को भी पछाड़ दिया है। फिल्म ने रिलीज के पहले सोमवार को शानदार कमाई करते हुए मंडे टेस्ट भी अच्छे नंबरों से पास कर लिया है। इसी के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ ने साल की तीसरी हिट का मुकाम साबित हो गया है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ की इस कामयाबी ने ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया है।
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ हिंदी सिनेमा की बीते तीन साल की पहली फिल्म है जिसने सोशल मीडिया पर भयंकर ट्रोलिंग के चलते लाजवाब कलेक्शन किया हो। ब्रह्मास्त्र ने पहले चार दिन में ही 141 करोड़ रुपये से ज्यादा का घरेलू कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने पहले सोमवार को भी धमाकेदार कारोबार करते हुए विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ की बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद पहले सोमवार की कमाई बढ़कर 15.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ ने इस आंकड़े को भी बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है।
बॉलीवुड में बुरी नजर को हटाने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र बीते शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ ने सोमवार को सारे अनुमानों को किनारे करते हुए 16.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। लोग आशंका जता रहे थे कि फिल्म का कलेक्शन पहले सप्ताहांत की एडवांस बुकिंग खत्म होने के बाद कुछ लोग का अनुमान था कि फिल्म सोमवार को 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी नहीं कर पाएगी।
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ब्रह्मास्त्र का बजट 410 करोड़ का है। आपको बता दें, ब्रह्मास्त्र, रणबीर की पिछली 6 फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा का कलेक्शन किया है। जो हाल इन दिनों हिंदी सिनेमा का हो रखा है उस बीच ‘ब्रह्मास्त्र’ के कलेक्शन ने एक उम्मीद मेकर्स, स्टार्स और निर्देशकों के लिए जगाई है। पहले दिन ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 37 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 75 करोड़ रुपये की कमाई की।
Arvind Kejriwal को ऑटो में बैठने से गुजरात पुलिस ने रोका तो हो गया हंगामा!
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…