Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Brahmastra Logo Celebrity, Social Media Reaction: अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र के लोगो ने सितारों से लेकर फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए

Brahmastra Logo Celebrity, Social Media Reaction: अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र के लोगो ने सितारों से लेकर फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए

Brahmastra Logo Celebrity and Social Media Reaction: अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र के ऑफिशियल लोगो को आम जनता और सेलिब्रिटी से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र का लोगो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.

Advertisement
amitabh bachchan ranbir kapoor alia bhatt brahmastra logo gets fabulous reactions by fans and celebrity
  • March 6, 2019 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ऑफिशियल लोगो थोड़ी देर पहले ही रिलीज किया गया है. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र का लोगो रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इतना ही नहीं फिल्म ब्रह्मास्त्र लोगो को सोशल मीडिया पर शानदार, अद्भूत और दमदार जैसे रिएक्शन मिल रहे हैं. ब्रह्मास्त्र के लोगो को बॉलीवुड सितारों और समीक्षकों से भी शानदार रिव्यू मिल रहे हैं.

दरअसल, फिल्म ब्रह्मास्त्र का ऑफिशियल लोगो आलिया भट्ट ने कुछ देर पहले ही जारी किया है. ब्रह्मास्त्र का लोगो वीडियो काफी शानदार है. ब्रह्मास्त्र के लोगो ने आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारों तक सभी के रोंगटे खड़े कर दिए है. ब्रह्मास्त्र लोगो को देखने के बाद से ही फिल्म रिलीज को लेकर लोगों के बीच उत्साह बढ़ गया है. फिल्म के लोगो के देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र एक सुपरनेचुरल शक्तिओं पर बेस्ड मूवी है.

इससे पहले रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी ने प्रयागराज जाकर कुंभ में ड्रोन के जरिए ब्रह्नास्त्र का लोगो रिवील किया था, जो कि काफी शानदार था. बता दें कि ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुना और मौनी रॉय लीड रोल में मौजूद हैं.

https://twitter.com/Chali_Kahani/status/1103172868785999872

https://twitter.com/xcrazenx/status/1103172855263449088

https://twitter.com/jordan10RK/status/1103172541290631169

https://twitter.com/akki_aditya/status/1103172497741033472

https://twitter.com/JaySalia7/status/1103174044382183424

https://twitter.com/karanjohar/status/1103173609416122368

Brahmastra Logo: अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की दमदार आवाज के साथ रिलीज हुआ ब्रह्मास्त्र लोगो

Brahmastra Logo Teaser Video: रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के ब्रह्मास्त्र लोगो की रिलीज से पहले सामने आया ये अद्भुत वीडियो

Tags

Advertisement