ब्रह्मास्त्र: करीना कपूर को कैसे लगी भाई रणबीर कपूर की फिल्म, दिए रिव्यू

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर अपने भाई रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिव्यू किया। दरअसल हाल ही में करीना अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग पर गई थीं। अब फिल्म देखने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर पूरी टीम की सरहाना की है।

करीना को कैसी लगी फिल्म

करीना ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अनबीलिबेबल एक्सपीरियंस! पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई।’ इसी के साथ उन्होंने ताली बजाने वाला इमोजी भी शेयर की है। साथ ही उन्होंने इस फिल्म को 5-स्टार भी दिए हैं। करीना ने अपने पोस्ट में आलिया भट्ट, डायरेक्टर अयान मुखर्जी, करण जौहर, अपूर्व मेहता और धर्मा प्रोडक्शंस को टैग किया है।

ऋतिक रोशन को भी पसंद आई फिल्म

करीना से पहले ऋतिक रोशन ने भी ‘ब्रह्मास्त्र’ ऋतिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है। उन्होंने लिखा – ‘मेरे अंदर बसे फिल्म स्टूडेंट को फिर से ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने की आवश्यकता है! एक्शन, ग्रेडिंग, बीजीएम, वीएफएक्स, साउंड डिजाइन उफ… सब बेहतर है। मैंने इसे खूब मजे भी किए। फिल्म की टीम को मेरी तरफ से बहुत ज्यादा बधाई।’

अयान ने शेयर किया पोस्ट

अयान मुखर्जी की पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे 1 घंटे में 22000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं इस पर 826 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। कई लोगों इस तस्वीरों पर नाइस, ब्रिलियंट, नाइस कंटेंट, अमेजिंग, आपकी मेहनत रंग ला रही है और सुपर जैसे कमेंट कर रहे हैं।

75 रुपए में देखें फिल्म

ब्रह्मस्त्र को देखने वालो के लिए खुशखबरी है। जी हाँ! राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर 16 सितंबर को ब्रह्मास्त्र की टिकट का दाम केवल 75 रुपए होगा। क्योंकि ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज हो रही है, ऐसे में फैंस 16 सितंबर को यह फिल्म मात्र 75 रुपए में देख सकते हैं। अब आप ये फिल्म 75 रुपए में देख सकते हैं।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

brahmastrabrahmastra 1st day collectionbrahmastra box office collectionBrahmastra boycottbrahmastra budgetbrahmastra collectionbrahmastra explainedbrahmastra full movieBrahmastra Moviebrahmastra movie public review
विज्ञापन