ब्रह्मास्त्र : 75 रुपए में देखें फिल्म, जान लें ये बातें

मुंबई: रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को फिल्मी पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि रिलीज से पहले ही फिल्म को बॉयकॉट का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखकर मेकर्स की चिंता काफी बढ़ गई है। दरअसल, ब्रह्मास्त्र डायरेक्टर अयान मुखर्जी के लिए ये फिल्म बेहद स्पेशल है, ऐसे में मेकर्स ने इस फिल्म में काफी पैसा और समय लगाया है। अगर ब्रह्मास्त्र भी बॉयकॉट ट्रेंड का शिकार होती है, तो फिल्म को काफी नुकसान झेलना पड़ जाएगा। पर कही न कही दर्शक भी इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं। इस फिल्म को देखने वालो के लिए खुशखबरी है। जी हाँ! अगर आप भी ये फिल्म देखना चाहते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें।

75 रुपए में देखें फिल्म

ब्रह्मस्त्र को देखने वालो के लिए खुशखबरी है। जी हाँ! राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर 16 सितंबर को ब्रह्मास्त्र की टिकट का दाम केवल 75 रुपए होगा। क्योंकि ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज हो रही है, ऐसे में फैंस 16 सितंबर को यह फिल्म मात्र 75 रुपए में देख सकते हैं। अब आप ये फिल्म 75 रुपए में देख सकते हैं।

खेला 500 करोड़ का दाव

रिलीज के कुछ दिनों पहले ही खबरें आ रही हैं कि ब्रह्मास्त्र को बनाने में 410 करोड़ से ज्यादा का खर्चा हुआ है। यह किसी भी बॉलीवुड फिल्म की तुलना में सबसे ज्यादा अमाउंट है। RRR,साहो, बाहुबली, 2.0 के अलावा अब तक की सबसे बिग बजट फिल्म साल 2018 में आई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान थी, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अब यह खिताब ब्रह्मास्त्र ने हासिल कर लिया है। फिल्म के बजट में प्रमोशन और थिएटर में लाने की कीमत शामिल नहीं है। ब्रह्मास्त्र का VFX फिल्म का सबसे बड़ा पॉइंट है। मेकर्स ने भी बजट का सबसे ज्यादा पैसा VFX इफेक्ट्स को बेहतर बनाने के लिए काफी खर्चा किया हैं। इसके अलावा लोकेशन और स्टार्स की फीस समेत कई चीजों पर भी काफी पैसे खर्च हुए हैं।

 

Congress Rally: राहुल गांधी बोले- ‘नरेंद्र मोदी दो उद्योपतियों के समर्थन के बिना प्रधानमंत्री नहीं बन सकते’

Tags

`Brahmastra` in theatres at the price of Rs 75brahmastrabrahmastra behind the scenesbrahmastra btsbrahmastra full moviebrahmastra making videoBrahmastra Moviebrahmastra movie animationbrahmastra movie btsbrahmastra movie making
विज्ञापन