मुंबई: बॉलीवुड के लाखों फैंस और सालों की तैयारी के बाद सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। ब्रह्मास्त्र अपने शुरआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है ऐसे में जहाँ एक बार फिल्म के हिट होने की खबरें तेज़ हुई तो इस पर ब्रेक लगाती नज़र आ रही है सोमवार के लिए हुई टिकट्स […]
मुंबई: बॉलीवुड के लाखों फैंस और सालों की तैयारी के बाद सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। ब्रह्मास्त्र अपने शुरआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है ऐसे में जहाँ एक बार फिल्म के हिट होने की खबरें तेज़ हुई तो इस पर ब्रेक लगाती नज़र आ रही है सोमवार के लिए हुई टिकट्स की एडवांस बुकिंग.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज़ होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करती नज़र आ रही है. रिपोर्ट्स बताती है कि फिल्म ने अपनी शुरूआती 2 दिनों में ही सिर्फ भारत में ही 77 करोड़ की कमाई कर डाली है. वहीं, रविवार के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए भी ग्रॉस कलेक्शन 2 करोड़ से ज्यादा का था, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को भी फिल्म 45 करोड़ के आस-पास कलेक्शन कर पाएगी.
इस तरह से फिल्म सिर्फ वीकेंड पर ही करीब 120 करोड़ की कमाई करने वाली है. बात ताज़ा रिपोर्ट की करें तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए सोमवार का दिन बेहतर नहीं रहने वाला है. ब्रह्मास्त्र जिस रफ़्तार से हिट फिल्मों की श्रेणी में शामिल होने जा रही थी उस पर ब्रेक लगने की आशंका है, जिसकी वजह है खुद सोमवार का दिन जो कामकाजी होता है. बता दें कि सोमवार के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग मामूली ही है.
चूंकि सोमवार का दिन कामकाजी होता है और अधिकतर लोग अपने काम पर जाते है तो ऐसे में थिएटर में दर्शकों की संख्या कम होना स्वाभविक है लेकिन ऐसे में भी अगर लोग सिनेमाघर पहुँच रहे हैं तो इसका मतलब साफ़ है कि फिल्म जनता की हो गई है. उसे दर्शकों के एक बड़े तबके ने अपना लिया है. आंकड़े बताते है कि पिछले तीन दिनों में जहां ‘ब्रह्मास्त्र’ की टिकट 5 लाख, 6 लाख और 7 लाख से ज्यादा बिकी वहीँ, सोमवार को ये आंकड़ा 1 लाख के पार भी नहीं पहुँच पाया है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना