नई दिल्ली : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमा घरों में 9 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म के रिलीज़ से पहले इसका फर्स्ट रिव्यु सामने आ गया है. ओवरसीज फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने फिल्म ब्रह्मास्त्र आखिर कैसी है सवाल का जवाब दिया है. जिसमें उन्होंने रणबीर के किरदार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ब्रह्मास्त्र में रणबीर कंफ्यूज लग रहे हैं. क्या है पूरा रिव्यु आइए जानते हैं.
इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही ब्रह्मास्त्र आखिर कैसी है? इस सवाल का पहला जवाब सामने आ गया है. यह फिल्म अयान मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे बनाने में 300 करोड़ का बजट और 5 सालों का समय लगा है. फिल्म के दौरान ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर करीब आए थे और दोनों ने पहली ही फिल्म के बाद एक-दूसरे से शादी कर ली अब दोनों को पहली बार एक साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए देखा जा सकता है. आज हम आपको फिल्म का पहला रिव्यु बताने जा रहे हैं जो फिल्म के रिलीज़ होने से पहले सामने आया है. इससे आप इस बात का तो अंदाजा लगा ही सकते हैं कि फिल्म आपको देखनी चाहिए या नहीं.
लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद बॉलीवुड की सारी उम्मीदें ब्रह्मास्त्र पर टिकी हुई हैं. आलिया-रणबीर की फिल्म का पहला रिव्यु ओवरसीज फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने साझा किया है. उमैर संधू ने बताया है कि आखिर ये फिल्म कैसी है. इस संबंध में उनका ट्वीट सामने आया है जिसमें वह कहते हैं कि “फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर काफी कंफ्यूज दिखाई दे रहे हैं. उन्हें ये नहीं पता कि आखिर फिल्म में चल क्या रहा है. दूसरी ओर आलिया भट्ट फिल्म में स्टनिंग लग रही हैं. वहीं विलेन मौनी रॉय क्रीपी लगी हैं. इस फिल्म में उनकी लाउड परफॉर्मेंस है. हालांकि अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में ग्रेस एड कर दिया है. जहां केवल इस बात का अफसोस है कि उन्हें कम फुटेज दी गई है. ”
इस रिव्यु में फिल्म की कहानी को लेकर कोई हिंट नहीं दिया गया है लेकिन उन्होंने फिल्म में मुख्य किरदारों के बारे में काफी कुछ जानकारी दी है. बता दें, फिल्म 9 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है. अब यह फिल्म हिट होती है या फ्लॉप वो तो आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल फिल्म को लेकर #Boycott ट्रेंड भी तेज है.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…