मुंबई: रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारत में 36 करोड़ कमाए। इस तरह, ग्लोबल ग्रॉस कलेक्शन लगभग 75 करोड़ रुपए रहा। इस तरह ब्रह्मास्त्र कोरोना काल के बाद बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार शुरुआत की है। वहीं, हिंदी में फिल्म की शुरुआत बाकी भाषाओं से बेहतर है और यह 36 करोड़ कमाने में सफल रही है, इसके अलावा तेलुगू में फिल्म ने 4 करोड़ कमाए हैं। ऐसे में ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन की कमाई के मामले में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को पछाड़ दिया है। बता दें कि ‘भूल भुलैया 2’ ने पहले दिन 14 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी 410 करोड़ की ब्रह्मास्त्र ने हिंदी बेल्ट में करीब 36 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना स्टेट में 5.80 करोड़ की कमाई की। वहीं, फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 75 करोड़ है।
ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को भारत की 5,019 स्क्रीन्स और ओवरसीज में करीब 3,894 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स स्टार स्टूडियो के पास हैं। फिल्म को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं, फिल्म को वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो मोशन पिक्चर फिल्म द्वारा वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूट की गई है। भारत की 5,019 स्क्रीन्स मिलाकर इसे ग्लोबली 8,913 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
बता दें किंग खान के फैंस लंबे वक्त से उनके बड़े पर्दे पर वापस आने का वेट कर रहे थे। इस फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर नेटिजन्स लिख रहे हैं कि शाहरुख खान का फैन होने पर हमें गर्व महसूस हो रहा है, फिल्म में मेगास्टार को देखकर पूरा थिएटर गूंज उठा था- यू आर सुपर्ब।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…