मुंबई: Brahmastra Box Office Prediction Day 4: :रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने तीन दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी पार कर दी है। फिल्म ने तीन दिन में 120 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही है। हालांकि, ट्रेड एक्सपर्ट्स के […]
मुंबई: Brahmastra Box Office Prediction Day 4: :रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने तीन दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी पार कर दी है। फिल्म ने तीन दिन में 120 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही है। हालांकि, ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म की असली परीक्षा वीक डेज में ही पता चलेगी। फिल्म के लिए सोमवार का दिन बेहद जरुरी होने वाला है। चौथे दिन यानी सोमवार से ही फिल्म के भविष्य की दिशा तय होगी।
ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कादेल के अनुसार ब्रह्मास्त्र सोमवार चौथे दिन 20 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर सकती है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार अभी रुकने वाली तो नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चौथे दिन एडवांस बुकिंग में फिल्म के 15 हजार से अधिक टिक्ट्स बिक चुके हैं। इसके जरिए फिल्म ने 4.07 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि, पहले दूसरे और तीसरे दिन के मुकाबले चौथे दिन एडवांस बुकिंग में भारी गिरावट देखने को मिली है। ब्रह्मास्त्र यदि तीन दिन के मुकाबल 50 से 55 फीसदी का कलेक्शन कर लेती है तो ये मंडे टेस्ट पास करने में कामयाब हो जाएगी।
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ब्रह्मास्त्र का बजट 410 करोड़ का है। आपको बता दें, ब्रह्मास्त्र, रणबीर की पिछली 6 फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा का कलेक्शन किया है। जो हाल इन दिनों हिंदी सिनेमा का हो रखा है उस बीच ‘ब्रह्मास्त्र’ के कलेक्शन ने एक उम्मीद मेकर्स, स्टार्स और निर्देशकों के लिए जगाई है। पहले दिन ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 37 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 75 करोड़ रुपये की कमाई की।
ब्रह्मस्त्र को देखने वालो के लिए खुशखबरी है। जी हाँ! राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर 16 सितंबर को ब्रह्मास्त्र की टिकट का दाम केवल 75 रुपए होगा। क्योंकि ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज हो रही है, ऐसे में फैंस 16 सितंबर को यह फिल्म मात्र 75 रुपए में देख सकते हैं। अब आप ये फिल्म 75 रुपए में देख सकते हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना