ब्रह्मास्त्र: वीकेंड में रहा फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन, कमाए 240 करोड़

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ वाकई लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड के लिए शानदार अस्त्र साबित हुई है। फिल्म ने ओपनिंग से पहले ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिए हैं। अयान मुख़र्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने रविवार को करीब 44.8 करोड़ की जबरदस्त कलेक्शन किया है। फिल्म ने केवल हिन्दी भाषा में ही 41.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

तीन दिन में बनाए रिकॉर्ड

देशभर में ‘ब्रह्मास्‍त्र’ हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्‍नड़ भाषा में रिलीज हुई। फिल्‍म का सबसे ज्‍यादा कलेक्शन हिंदी वर्जन से हो रहा है। इस फिल्‍म ने तीसरे दिन हिंदी वर्जन से 41.50 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन अपने नाम किया है। तीन दिनों में इस फिल्‍म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से 111.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। पहले वीकेंड में फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर ‘ब्रह्मास्‍त्र’ ने बॉक्‍स ऑफिस के तिलिस्‍म को भी तोड़ दिया है। ऐसा इसलिए कि कोरोना महामारी के बाद कोई भी बॉलीवुड फिल्‍म तीन दिनों में ऐसा कलेक्शन नहीं कर पाई है। खासकर तब जब फिल्म एक नॉन हॉलिडे पर रिलीज हुई है।

410 करोड़ में बनी है फिल्म

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ब्रह्मास्त्र का बजट 410 करोड़ का है। ​​आपको बता दें, ब्रह्मास्त्र, रणबीर की पिछली 6 फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा का कलेक्शन किया है। जो हाल इन दिनों हिंदी सिनेमा का हो रखा है उस बीच ‘ब्रह्मास्त्र’ के कलेक्शन ने एक उम्मीद मेकर्स, स्टार्स और निर्देशकों के लिए जगाई है। पहले दिन ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 37 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 75 करोड़ रुपये की कमाई की।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

boycott brahmastrabrahmastrabrahmastra 1st day collectionbrahmastra 2brahmastra box office collectionbrahmastra budgetbrahmastra collectionbrahmastra full moviebrahmastra hindibrahmastra hit or flop
विज्ञापन