400 करोड़ के पार पहुंची ब्रह्मास्त्र, अयान की झोली में हुई पैसो की बरसात

मुंबई: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को नेगेटिव रिव्यू मिले, बावजूद इसके ब्रह्मास्त्र खूब कमाई कर रही है। फ़िल्म को बॉयकॉट का सामना करना पड़ा था। फिल्म को इतना ट्रोल किया जा रहा था कि लोग कयास लगा रहे थे कि ब्रह्मास्त्र […]

Advertisement
400 करोड़ के पार पहुंची ब्रह्मास्त्र, अयान की झोली में हुई पैसो की बरसात

Ayushi Dhyani

  • September 26, 2022 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को नेगेटिव रिव्यू मिले, बावजूद इसके ब्रह्मास्त्र खूब कमाई कर रही है। फ़िल्म को बॉयकॉट का सामना करना पड़ा था। फिल्म को इतना ट्रोल किया जा रहा था कि लोग कयास लगा रहे थे कि ब्रह्मास्त्र फ्लॉप होगी। इन सभी विरोधियों को गलत साबित करते हुए फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है। ब्रह्मास्त्र को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं, बावजदू इसके फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। भारत में फिल्म ने अब तक तकरीबन 252 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं, दुनिया भर में फिल्म की कमाई 400 करोड़ के पार पहुंच गई है।

ताबड़तोड़ कमाई कर रही है ब्रह्मास्त्र

ब्रह्मास्त्र के लिए तीसरे शुक्रवार को रिकॉर्ड-तोड़ एडवांस बुकिंग हुई थी। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग की थी, जिसमें टिकट की कीमत केवल 75 रुपये थी। फिर भी, ये दिन फिल्म के लिए अच्छा साबित हुआ क्योंकि यह डील दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर बड़ी आसानी से आकर्षित कर पाने में सफल हो पाई।

एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र ने अपने 15वें दिन लगभग 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और 16वें दिन जब टिकट रेट नार्मल हो गए तो भी फिल्म ने तब भी अच्छी कमाई की है। फिल्म ने 17वें दिन करीब 6 करोड़ रुपये की कमाई की। जिसके बाद फिल्म की भारत में कुल कमाई तकरीबन 253 करोड़ रुपये है।

410 करोड़ में बनी है फिल्म

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ब्रह्मास्त्र का बजट 410 करोड़ का है। ​​आपको बता दें, ब्रह्मास्त्र, रणबीर की पिछली 6 फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा का कलेक्शन किया है। जो हाल इन दिनों हिंदी सिनेमा का हो रखा है उस बीच ‘ब्रह्मास्त्र’ के कलेक्शन ने एक उम्मीद मेकर्स, स्टार्स और निर्देशकों के लिए जगाई है। पहले दिन ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 37 करोड़ कमाए हैं। वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 75 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है।

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Advertisement