Advertisement

ब्रह्मास्त्र: रणबीर-आलिया जोर-शोर से कर रहे हैं फिल्म का प्रमोशन, यूजर्स बोलें..

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में दोनों फिल्म का जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। अब हाल ही में फिल्म की रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें प्रग्नेंट आलिया, रणबीर के साथ पहुंची जिसका एक […]

Advertisement
ब्रह्मास्त्र: रणबीर-आलिया जोर-शोर से कर रहे हैं फिल्म का प्रमोशन, यूजर्स बोलें..
  • September 6, 2022 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में दोनों फिल्म का जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। अब हाल ही में फिल्म की रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें प्रग्नेंट आलिया, रणबीर के साथ पहुंची जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों जुहू के PVR थिएटर के बाहर दिख रहे हैं। इस दौरान आलिया ने ऑलिव कलर की ड्रेस के साथ जी जैकेट को पेयर किया। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कमेंट सेक्शन में ब्रह्मास्त्र की रिलीज के लिए दोनों को बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत संघर्ष कर रहें यार दोनों ब्रह्मास्त्र के लिए’, आशा है कि यह फिल्म अच्छा काम करेगी । बता दें, हाल ही में हैदराबाद में रणबीर-आलिया ने ‘ब्रह्मास्त्र’ का जबरदस्त प्रमोशन किया।

75 रुपए में देखें फिल्म

ब्रह्मस्त्र को देखने वालो के लिए खुशखबरी है। जी हाँ! राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर 16 सितंबर को ब्रह्मास्त्र की टिकट का दाम केवल 75 रुपए होगा। क्योंकि ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज हो रही है, ऐसे में फैंस 16 सितंबर को यह फिल्म मात्र 75 रुपए में देख सकते हैं। अब आप ये फिल्म 75 रुपए में देख सकते हैं।

फिल्म को लेकर मेकर्स हैं नर्वस

फिल्म बनाने में लगभग एक दशक का समय लगा। डायरेक्टर अयान मुखर्जी के लिए यह फिल्म बेहद स्पेशल थी, इसलिए उन्होंने इस फिल्म पर लंबे समय तक काम किया। हालांकि, कोविड के कारण से भी फिल्म देर से बनकर तैयार हुई। आखिरकार लंबे समय के बाद फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को लेकर सब ने ही जमकर मेहनत्त की है। अयान मुखर्जी, करण जौहर, आलिया-रणबीर समेत फिल्म में शामिल सभी कलाकार काफी नर्वस हैं। हालांकि, मेकर्स को यकीन भी है कि फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी और लोगों को अच्छी भी लगेगी।

रणबीर के प्रोजेक्ट्स

रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शामिल है। जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में जल्द आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे।

 

 

Cyrus Mistry: सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुई साइरस मिस्त्री की मौत? जानें एक्सिडेंट की बड़ी बातें

Advertisement