मुंबई: अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी जबरदस्त रहा है। इस फिल्मों को लेकर दोनों स्टार्स काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म को दर्शकों की ओर से बेहतर रिस्पाॅन्स मिलने को लेकर पूरी टीम काफी खुश नजर आ रही है। हर कोई सोशल मीडिया पर थैंक्यू पोस्ट भी साझा कर रहा है। इसी बीच अब आलिया भट्ट ने भी ब्रह्मास्त्र रिलीज के बाद अपना पहला पोस्ट साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में आलिया ने फिल्म के प्रति चिंता जाहिर की है।
आलिया भट्ट ने ब्रह्मास्त्र रिलीज होते ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में आलिया ने अपनी खुशी तो जाहिर की ही है, लेकिन अभी भी वो एक बात को लेकर परेशान हैं और उम्मीद कर रही हैं कि सब ठीक हो। आलिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘सभी को ब्रह्मास्त्र का एक्सपीरियंस हॉल में जाकर लेने के लिए बड़ा सा थैंक यू, आने वाले दिनों को लेकर कुछ आशा है।‘ इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन लगातार सामने आ रहे हैं।
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी 410 करोड़ की ब्रह्मास्त्र ने हिंदी बेल्ट में करीब 36 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना स्टेट में 5.80 करोड़ की कमाई की। वहीं, फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 75 करोड़ है।
ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को भारत की 5,019 स्क्रीन्स और ओवरसीज में करीब 3,894 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स स्टार स्टूडियो के पास हैं। फिल्म को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं, फिल्म को वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो मोशन पिक्चर फिल्म द्वारा वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूट की गई है। भारत की 5,019 स्क्रीन्स मिलाकर इसे ग्लोबली 8,913 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…
सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…