Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आलिया भट्ट इस रईसजादे से फरमा रही हैं इश्क, रणबीर कपूर को डेट करने वाली खबर फर्जी !

आलिया भट्ट इस रईसजादे से फरमा रही हैं इश्क, रणबीर कपूर को डेट करने वाली खबर फर्जी !

हाल ही में खबर भी आ रही थी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद आलिया इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रही हैैं लेकिन जनाब हकीकत तो है कुछ और दरअसल बॉलीवुड की ये क्यूट ब्यूटी इन दिनों है किसी रईसजादे के प्रेम में हैं गिरफ्तार. कौन के वो खुशनसीब शख्स जिससे फरमा रही हैं आलिया इश्क चलिए करते हैं इस बात का खुलासा. 

Advertisement
alia bhatt
  • February 9, 2018 9:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त हैं और हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था की वो रणबीर कपूर शादी करना चाहती हैं. आलिया रणबीर को काफी पसंद करती हैं इस बात का कई बार वो खुलकर जिक्र कर चुकी हैं. हाल ही में खबर भी आ रही थी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद आलिया इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रही हैैं लेकिन जनाब हकीकत तो है कुछ और दरअसल बॉलीवुड की ये क्यूट ब्यूटी इन दिनों है किसी रईसजादे के प्रमे में गिरफ्तार. कौन के वो खुशनसीब शख्स जिससे फरमा रही हैं आलिया इश्क चलिए करते हैं इस बात का खुलासा. 

मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों हाइक मैसेंजर के फाउडर केविन मित्तल को डेट कर रही हैं. हाल ही में आलिया और केविन को एक साथ स्पॉट किया गया. आलिया की केविन से पहली बार मुलाकात अक्टूबर 2017 में वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम के दौरान हुई थी. केविन मित्तल भारती एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन सुनील मित्तल के बेटे हैं. केविन हाइक मैसेंजर के फाउडर के नाम से मशहूर हैं. केविन मित्तल यंग जनरेशन के बीच काफी पॉपुलर हैं. लंदन के इंपीरियल कॉलेज से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होने के बाद केविन ने भारती इंटरप्राइजेस को ज्वाइन किया. इसके पहले केविन गूगल और गोल्डमैन के साथ इंटर्नशिप भी कर चुके हैं. इन दिनों आलिया अपकमिंग फिल्म ‘गली बॉय’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में आलिया अभिनेता रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं. 

सोनाक्षी सिन्हा को कभी उनके मोटापे के लिए किया गया था ऐसा कमेंट जिसका 8 साल बाद निकला दर्द

वीडियो देखकर हो जाएगा यकीन, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा लौट कर आ रहे हैं, कुछ नया ला रहा हैं

 

Tags

Advertisement