मुंबई: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) दुनियाभर में अच्छा कलेक्शन कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर जहां इस फिल्म की वीकेंड कमाई ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। इन सब […]
मुंबई: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) दुनियाभर में अच्छा कलेक्शन कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर जहां इस फिल्म की वीकेंड कमाई ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। इन सब के बीच आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस मीडिया से माफी मांगती दिख रही है।
आलिया भट्ट, करण जौहर के ऑफिस धर्मा प्रोडक्शन के बाहर स्पॉट हुई। करण ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। आलिया फोटोग्राफर्स को अपनी कार में बैठकर पोज करती नजर आई। पैपराजी को देखकर एक्ट्रेस ने अपनी कार का विंडो खोल दिया और कैमरे को वेव करती नजर आई। इसी के साथ उन्होंने पैपराजी से माफी मांगते हुए कहा- सॉरी मैं चल नहीं सकती हूँ। आलिया प्रेग्नेंट हैं और वो खुद को फिलहाल मीडिया की भीड़भाड़ से दूर ही रखती हैं।
इस वीडियो में आलिया काफी खुश नजर आ रही है। ब्रह्मास्त्र के सक्सेस की ख़ुशी आलिया के चेहरे पर साफ़ नजर आ रही है। बहुत समय बाद कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर पाई है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ब्रह्मास्त्र का बजट 410 करोड़ का है। आपको बता दें, ब्रह्मास्त्र, रणबीर की पिछली 6 फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा का कलेक्शन किया है। जो हाल इन दिनों हिंदी सिनेमा का हो रखा है उस बीच ‘ब्रह्मास्त्र’ के कलेक्शन ने एक उम्मीद मेकर्स, स्टार्स और निर्देशकों के लिए जगाई है। पहले दिन ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 37 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 75 करोड़ रुपये की कमाई की।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना