September 19, 2024
  • होम
  • ब्रह्मास्त्र: एडवांस बुकिंग में फिल्म ने तोड़े सारे रिकार्ड्स, कमाए 22.19 करोड़

ब्रह्मास्त्र: एडवांस बुकिंग में फिल्म ने तोड़े सारे रिकार्ड्स, कमाए 22.19 करोड़

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : September 8, 2022, 5:26 pm IST

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ कल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म रिलीज से पहले ही जबरदस्त कलेक्शन कर रही हैं। फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि एडवांस बुकिंग कलेक्शन के ताजा आंकड़े इसका सबूत है। तो आइए जानते हैं पहले तीन दिन की बुकिंग में इस फिल्म ने कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं।

एडवांस बुकिंग में तोडे रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन यानी 9 सितंबर को 9.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं शनिवार की बात करें तो अब तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 7.27 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई है। इसके अलावा रविवार की बुकिंग की बात की जाए तो अब तक लगभग पांच करोड़ रुपये के टिकट बिके हैं। इसी के साथ फिल्म के वीकएंड एडवांस बुकिंग का कुल कलेक्शन 22.19 करोड़ रुपये है। इस कलेक्शन में ब्लॉक सीट को नहीं जोड़ा गया है। लगभग तीन लाख से ज्यादा के ब्लॉक सीट के आंकड़े इस कमाई में शामिल नहीं किए गए हैं।

आरआरआर को छोड़ा पीछे

साउथ निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने पहले दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 19 करोड़ की ओपनिंग की थी। ब्रह्मास्त्र फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

भूल भुलैया का तोड़ा रिकॉर्ड

बॉलीवुड फिल्मों की बात करें, साल 2022 की सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग ग्रॉस कलेक्शन का रिकॉर्ड भूलभुलैया के पास था, लेकिन ब्रह्मास्त्र ने यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। ब्रह्मास्त्र एडवांस बुकिंग के जरिए सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। कार्तिक की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ का कलेक्शन किया था, हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि ब्रह्मास्त्र का ओपनिंग डे कलेक्शन करीब 25 से 30 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन