मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड में बॉयकॉट करने का ट्रेंड जारी है। लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन जैसी फिल्मों को लोगों ने बॉयकॉट की मांग की। वहीं अब अनुराग कश्यप ने नेटिजन्स से अपील की है कि उनकी फिल्म दोबारा को बॉयकॉट करें। उनका कहना है कि इससे मैं आमिर-अक्षय के क्लब में शुमार हो […]
मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड में बॉयकॉट करने का ट्रेंड जारी है। लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन जैसी फिल्मों को लोगों ने बॉयकॉट की मांग की। वहीं अब अनुराग कश्यप ने नेटिजन्स से अपील की है कि उनकी फिल्म दोबारा को बॉयकॉट करें। उनका कहना है कि इससे मैं आमिर-अक्षय के क्लब में शुमार हो जाऊंगा। बता दें, तापसी और अनुराग अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आप आमिर और अक्षय की फिल्मों के बॉयकॉट होने के बाद क्या डरे हुए है? जिसे सुनकर कश्यप कहते हैं कि ‘मै चाहूंगा की ट्विटर पर #boycottkashyap ट्रेंड हो।’
वहीं इस पर तापसी ने कहा कि “प्लीज सभी लोग हमारी फिल्म को बॉयकॉट करे अगर आमिर खान और अक्षय कुमार बॉयकॉट हो सकते हैं तो मैं भी उस ग्रुप का हिस्सा बनना चाहती हूँ। इसके बाद दोनों ने ऑडियंस से मांग करते हुए कहा कि ‘फिल्म देखो ना देखो मगर बॉयकॉट जरूर कर देना।
अनुराग कश्यप ने कहा, “मैं खुद को अकेला महसूस कर रहा हूं। यहां तक कि मैं भी चाहता हूं कि लोग मुझे भी बॉयकॉट करें. कृपया बॉयकॉट करके ट्विटर पर हमारी फिल्म को भी ट्रेंड कराएं।” इस बात को आगे बढ़ाते हुए तापसी पन्नू ने कहा कि, ‘हां प्लीज दोबारा ट्रेंड करवा दो…फिल्म देखो ना देखो मगर बॉयकॉट जरूर कर देना।
सोशल मीडिया यूजर्स को ये बात अच्छी नहीं लगी कि तापसी ने ट्रोल्स को हल्के में ले लिया और ऐसे उनका मजाक उड़ाया। अब नेटिजन्स ने 19 अगस्त को रिलीज हो रही दोबारा को बॉयकॉट करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर #BoycottLalSinghChaddha के साथ-साथ #BoycottDobaara ट्रेंड होने लगा।
जम्मू: सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस