#Boycott RRR in Karnataka : रिलीज से दो दिन पहले सोशल मीडिया पर RRR का विरोध

#Boycott RRR in Karnataka नई दिल्ली, #Boycott RRR in Karnataka  एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर अब रिलीज़ के दो दिन पहले ही भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध का शिकार हो रही है. फिल्म तेलुगु भाषी स्टार्स के साथ बनाई गयी है. जहां फिल्म में हिंदी कलाकारों ने भी अभिनय किया है. 25 […]

Advertisement
#Boycott RRR in Karnataka : रिलीज से दो दिन पहले सोशल मीडिया पर RRR का विरोध

Riya Kumari

  • March 23, 2022 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

#Boycott RRR in Karnataka

नई दिल्ली, #Boycott RRR in Karnataka  एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर अब रिलीज़ के दो दिन पहले ही भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध का शिकार हो रही है. फिल्म तेलुगु भाषी स्टार्स के साथ बनाई गयी है. जहां फिल्म में हिंदी कलाकारों ने भी अभिनय किया है.

25 मार्च को बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआर सिनेमघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म को लेकर रिलीज़ से पहले ही सोशल मीडिया पर कर्नाटक के दर्शक बॉयकॉट कर रहे हैं. डायरेक्टर राजामौली की फिल्म का इंतज़ार सभी को बेसब्री से रहता है. जहां दर्शक उनकी फिल्मों के लिए सिनेमाघरों के बाहर तापमान बढ़ाते नज़र आते हैं वहीँ अब फिल्म के साथ भाषा को लेकर विवाद शुरू होता नज़र आ रहा है.

फिल्म को लेकर कन्नड़ लोगों की मांग

फिल्म को लेकर अब सोशल मीडिया पर एक मांग उठ रही है. जहाँ भाषा को लेकर हमेशा से संवेदनशील रहे भारत के दक्षिणी राज्यों में से एक कर्नाटक से फिल्म को कन्नड़ में रिलीज़ करने की मांग सामने आ रही है. ट्विटर पर फिल्म से जुडी इस मांग के लिए हैशटैग्स की बाढ़ आ चुकी है. कई लोग तो सीधे सीधे अपनी मांग रख रहे हैं तो कुछ लोग फिल्म की कास्ट को इसका दोषी न ठहराने के लिए आग्रह भी कर रहे हैं.

यूज़र्स हैं नाराज़

सोशल मीडिया पर इस मांग को लेकर एक यूज़र ने लिखा, ”हम आरआरआर फिल्म को टेलीग्राम में नहीं देखने वाले, ये तेलुगू राज्य नहीं है, ये कर्नाटक है. इज्जत ब‍िजनेस से ज्यादा मायने रखती है.’ तो एक अन्य यूज़र लिखता है कि, वादा तोड़ दिया. सोशल मीडिया पर इस मामले को कन्नड़ लोगों के असम्मान के तौर पर देखा जा रहा है. जिसमें अब फिल्म को कन्नड़ में रिलीज़ न किये जाने पर बॉयकॉट करने की मांग भी उठ रही है.

बता दें फिल्म में ब्रिटिश शासन के समय को दर्शाया गया है. जहां फिल्म का बैकग्राउंड अंग्रेज़ी शासकों दो भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम  के बीच आधारित है. अब तक फिल्म को हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और दूसरी भारतीय व विदेशी भाषाओँ में रिलीज़ की तैयारी की गयी थी जिसमें अब कन्नड़ लोगों का विरोध भी देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Advertisement