रक्षाबंधन: कनिका ढिल्लों ने आधे घंटे में किए 17 ट्वीट डिलीट, इसीलिए हुई ट्रोल

मुंबई: इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है। लेकिन अक्षय कुमार की इस फिल्म पर बुरी नजर लग गई है। जी हाँ! भैया की फिल्म रक्षाबंधन जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ट्विटर पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट संबंधित ट्वीट के साथ बॉयकॉट रक्षाबंधन भी ट्रेंड कर रहा है। इसके चलते फिल्म की लेखक कनिका ढिल्लों सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर बनी हुई है।

कनिका ढिल्लों ने डिलीट किए ट्वीट

बात को बढ़ता देख कनिका ढिल्लों ने अपनी 17 ट्वीट को आधे घंटे में डिलीट करने का फैसला किया। इस पर कई लोगों ने कनिका ढिल्लों के मजे भी लिए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाली शेफाली वैद्य ने भी कनिका ढिल्लों को आड़े हाथों लिया हैl उन्होंने लिखा है, अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की लेखिका हिंदुओं से नफरत करती हैं। मैं ऐसा कुछ भी नहीं देखूंगी, जिससे कनिका ढिल्लों जुड़ी हुई होंगी।’ इसके साथ उन्होंने कलिका ढिल्लों द्वारा किए गए कुछ ट्वीट के स्क्रीनशॉट साझा किए है l इसमें कनिका ढिल्लों अलग-अलग विषयों पर अपनी बात रखते हुए नजर आ रही हैं।

बॉयकॉट रक्षाबंधन क्यों?

दरअसल, रक्षा बंधन की लेखिका कनिका ढिल्लन के कुछ पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। जिसमें वो बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधती हुई नजर आ रही हैं। जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रो्ल्स के निशाने पर आई गई हैं, जिसके बाद लोग फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

फिल्म के बॉयकॉट की मांग कर रहे यूजर्स का कहना है कि, कनिका ढिल्लन ने हिंदू संस्कृति के खिलाफ विवादित बातें बोली हैं। साथ ही कई यूजर्स ने दावा किया है कि, वो बार-बार हिंदू संस्कृति और मान्यताओं पर वार करती रही हैं।

फिल्म की कहानी

खबरों के अनुसार, इस फिल्म की कहानी भाई बहन के बंधन पर आधारित होगी। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म रक्षा बंधन में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। भूमि इस फिल्म में अक्षय की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी को फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में देखा गया था। फिल्म रक्षाबंधन को अभिनेता ने अपनी बहन अलका भाटिया को ट्रीब्यूट किया हैं। अक्षय कुमार की यह फिल्म दहेज पर आधारित सोशल कॉमेडी ड्रामा है।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

akshay kumar raksha bandhan boycottboycottBoycott Laal Singh chaddhaboycott lal singh chaddaboycott lal singh chaddhaboycott raksha bandhanboycott raksha bandhan movieboycott raksha bandhan trendsboycott rakshabandhanboycott twitter trend raksha bandhan
विज्ञापन