नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर कई फिल्मों को लेकर बहाल मचा हुआ है. कई लोग आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का बॉयकॉट कर रहे हैं. इसी बीच आलिया भट्ट की नेटफ्लिक्स फिल्म डार्लिंग्स का भी बज बना हुआ है. कुछ ही समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था जहां ट्रेलर को कई लोगों ने खूब सराहा भी था. फिल्म रिलीज़ को तैयार है लेकिन इस दौरान अब कई लोग सोशल मीडिया पर इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. क्या है ये पूरा मामला आइये आपको बताते हैं.
आलिया भट्ट की डार्लिंग्स 5 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है. इन दिनों बॉलीवुड में बायकॉट का ट्रेंड चल रहा है तभी तो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय की रक्षाबंधन की तरह अब आलिया भट्ट की डार्लिंग्स भी बॉयकॉट का सामना कर रही है. लोगों का कहना है कि फिल्म में पुरुषों के साथ होने वाली डोमेस्टिक वायलेंस को डार्क कॉमेडी के तौर पर दिखाया जा रहा है. इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर फिल्म का बहुत विरोध कर रहे हैं. इस कारण फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर रिलीज़ होने से पहले ही इसपर मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फिल्म में पुरुषों के साथ दिखाए गए डोमेस्टिक वायलेंस को लेकर लोग इसका बॉयकॉट कर रहे हैं. बता दें, फिल्म में आलिया भट्ट ने सिर्फ अभिनय नहीं किया है बल्कि वो इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं. फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा शेफाली शाह और विजय वर्मा स्टारर अभिनय करने जा रहे हैं. इंटरनेट यूज़र्स का कहना है कि फिल्म में पुरुषों के टॉर्चर को एंटरटेनमेंट के तौर पर दिखाया जा रहा है. यूज़र्स सवाल कर रहे हैं की किसी पुरुष के खिलाफ घरेलू हिंसा कैसे सामान्य हो सकती है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…