Boycott Kapil Sharma On Twitter नई दिल्ली, Boycott Kapil Sharma On Twitter कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा का शो अब ट्विटर पर ट्रोल हो रहा है. सवाल ये है की लाखों लोगों के चेहरों की मुस्कान बनने वाला ये शो आखिर ट्विटर जैसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ट्रोल क्यों होने लगा? यूज़र्स […]
नई दिल्ली, Boycott Kapil Sharma On Twitter कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा का शो अब ट्विटर पर ट्रोल हो रहा है. सवाल ये है की लाखों लोगों के चेहरों की मुस्कान बनने वाला ये शो आखिर ट्विटर जैसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ट्रोल क्यों होने लगा?
दरअसल ये सारा विवाद बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की प्रमोशन को लेकर उठा. जहां एक सोशल मीडिया यूज़र ने उन्हें ये सुझाव दिया कि उन्हें अपनी फिल्म को कपिल शर्मा के शो में प्रमोट करना चाहिए. तो इसपर विवेक का जवाब बेहद चौका देने वाला था. उन्होंने अपने जवाब में लिखा कि इस बात का फैसला मैं नहीं करता हूं की उनके शो में कौन आ सकता है और कौन नहीं.
Vivek Ranjan Agnihotri expresses disappointment on not being invited to 'The Kapil Sharma Show'
Read @ANI Story | https://t.co/2edRhHhBv1#TheKapilSharmaShow pic.twitter.com/HHuz4kkNxb
— ANI Digital (@ani_digital) March 7, 2022
विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के अन्याय को दिखती एक महत्वपूर्ण मुद्दे की फिल्म है. जिसे लेकर फैंस ने भी प्रतीक्षा लगाई हुई है. पर फिल्म को बड़े स्तर पर प्रमोट करने से कपिल शर्मा ने इंकार कर दिया है. विवेक ने अपने ट्वीट में बताया, मैं भी उनका (कपिल शर्मा का) बड़ा फैन हूं. पर ये बात एक फैक्ट है कि उन्होंने हमें शो पर बुलाने से इंकार कर दिया क्योंकि हमारे फिल्म में कोई स्टार कास्ट नहीं है. बॉलीवुड में नॉन स्टार निर्देशक, लेखक और अच्छे कलाकारों को भी कोई नहीं पूछता.
Even I am a fan. But it’s a fact that they refused to call us on their show because there is no big star. In Bollywood non-starter Directors, writers and Good actors are considered as NOBODIES. https://t.co/l4IPSJ8nX4
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 4, 2022
इस बात से नाराज़ सोशल मीडिया यूज़र्स अब ट्विटर पर भड़के हुए हैं. बेहद ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण मुद्दे की फिल्म को प्रमोट करने से रोकने और शो में आने से इंकार करने के लिए कपिल शर्मा के शो को लेकर लोगों में नाराज़गी देखी जा सकती है. जिससे ट्विटर पर लोगों ने ट्विटर हैश टैग #BoycottKapilSharmaShow पर ट्वीट करना शुरू कर दिया. अब ट्विटर पर ये टैग ट्रेंड कर रहा है.