मुंबई: अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अजय देवगन की अदाकारी को खूब सराहा जा रहा है। फिल्म में अजय देवगन भारतीय फुटबॉलर सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी तो लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म ‘मैदान’ को रिलीज हुए तीन दिन पूरे हो गए हैं। वैसे तो फिल्म का आगाज ज्यादा अच्छा नहीं हुआ था लेकिन अब धीरे-धीरे फिल्म ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है।
ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को त्योहार का कुछ ज्यादा फायदा नहीं मिला। फिल्म ने अपने पहले दिन 4.5 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई घटकर मात्र 3 करोड़ पर आ गई थी। लेकिन तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में तेजी देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 5.75 करोड़ की कमाई की है। जिसके साथ फिल्म की कुल कमाई 15.85 करोड़ रुपये हो गई है।
फिल्म की कहानी 1952 से शूरू होती है, जब उस वर्ष भारत की फुटबॉल टीम हार जाती है और इस हार का सारा ठीकरा सैयद अब्दुल रहीम पर फोड़ दिया जाता है। जिसके बाद सैयद 1956 में मेलबर्न में होने वाले ओलंपिक के लिए देशभर से बेस्ट खिलाडियों को चुनकर भारतीय टीम में शामिल करते हैं। इसके बाद क्या होता है, इसके लिए तो पूरी फिल्म आपको देखनी होगी।
यह भी पढ़े-
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…