नई दिल्ली, महज तीन दिनों के अंदर ही अक्षय कुमार की पृथ्वीराज धाराशायी होती नज़र आ रही है. जी हां! बी टाउन के खिलाड़ी कुमार की फिल्म ने तीसरे दिन कुछ ख़ास कलेक्शन नहीं किया है. बता दें, 3 जून को रिलीज़ हुई पृथ्वीराज ने दूसरे दिन यानी 4 जून को रफ़्तार पकड़ी थी पर तीसरे दिन फिल्म का वही हाल होते देखा जा रहा है जो अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म बच्चन पांडे का हुआ था.
अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज वीकेंड पर कुछ ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि पहले दिन के मुकाबले फिल्म ने शनिवार और रविवार को अच्छा कलेक्शन किया है. जहां अब तक की कुल कमाई की बात करें तो तीन दिनों के भीतर इस फिल्म ने 39.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. जहाँ तीसरे यानी रविवार को इस फिल्म का बिज़नेस 16 करोड़ रुपये का रहा. यह बिज़नेस पहली नज़र में देखने में ठीक लगता है लेकिन बता दें, अक्षय की फिल्म को भारत में किसी छोटे स्केल पर रिलीज़ नहीं किया गया था. यह फिल्म पूरे भारत में कुल 3750 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी. जिस हिसाब से इसका कलेक्शन कुछ ख़ास नहीं देखने को मिला है.
फ़िल्म ने शुक्रवार को कुछ खास ओपेनिंग नही की थी जिस कारण बच्चन पांडे की तरह ही अक्षय की इस फ़िल्म के भी डाउन होने के संकेत दिखाई दे रहे थे. पहले दिन सम्राट पृथ्वीराज ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 10.70 करोड़ की ओपनिंग की थी. इस ओपनिंग ने खिलाड़ी कुमार के फैन्स को काफी निराश किया था जहां दूसरे दिन की कमाई ने अक्षय की फ़िल्म के लिए उम्मीदें बढ़ा दी थी. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद यह वीकेंड कुछ कमाल कर दिखाएगा. बहरहाल फिल्म की कमाई को देख कर ऐसा नहीं लगता जहां रविवार को भी फिल्म कुछ आंकड़ा पार नहीं कर पाई.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन और डीएम…
नई दिल्ली: पीएम मोदी शाम 7 बजे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां पर वह…
इन वायरल तस्वीरों पर विशाल आदित्य सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हां,…
कल्पना गांडेय सीट से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि इस बार वह अपनी ही सीट…
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…