Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Box Office Collection Day 5 Live Update: जाह्नवी कपूर ईशान खट्टर की धड़क की कमाई पड़ी फीकी, 5वें दिन कमा सकती हैं 4 करोड़

Dhadak Box Office Collection Day 5 Live Update: जाह्नवी कपूर ईशान खट्टर की धड़क की कमाई पड़ी फीकी, 5वें दिन कमा सकती हैं 4 करोड़

Dhadak Box Office Collection Day 5 Live Update: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ने चौथे दिन 5.52 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने पहले तीन दिन में 33.67 करोड़ की कमाई कर नया वीकेंड रिकॉर्ड बनाया. फिल्म में जाह्नवी और ईशान के काम की जमकर तारीफ की जा रही है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी और शशांक खेतान के निर्देशन को भी सराहा गया है.

Advertisement
janhvi kapoor ishaan khatter dhadak box office collection day 5
  • July 24, 2018 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 33.67 करोड़ की कमाई कर अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन फिल्म ने चौथे दिन 5.52 करोड़ की कमाई करते हुए फिल्म ने 39.19 करोड़ का बिजनेस कर लिया हैं. वहीं अब पांचवे दिन फिल्म में और गिरावट देखने को मिल सकती है. पांचवे दिन धड़क साढ़ें चार करोड़ के आसापास कमा सकती हैं  40 करोड़ के बजट में बनी धड़क ने 20 जुलाई शुक्रवार को 8.71 करोड़, दूसरे दिन 11.04 करोड़ और तीसरे दिन 13.92 करोड़ की कमाई की.

फिल्म अपने पहले वीकेंड में फिल्म के बजट को वसूलने में पूरी तरह से कामयाब रही है. बॉलीवुड सितारों से लेकर फैंस भी जाह्नवी की तारीफ करते नहीं थक रहे है. वहीं ईशान ने भी सभी को कम इंप्रैस नहीं किया है. जाह्नवी और ईशान के काम को देख इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने दोनों की जमकर तारीफ की. शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी के साथ फोटो डाल कर जाह्नवी के लिए लिखा- ”श्री काश कि तुम आज अपनी बेटी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म देखने के लिए यहां होती. तुम्हें उसपर काफी गर्व होता.”

वहीं जावेद अख्तर ने भी लिखा- जाह्नवी और ईशान की धड़क देखी, दोनों ने बढ़िया काम किया है. फिल्म काफी पसंद आई. मैं इसे फिर से देखूंगा. शशांक खेतान तुमने शानदार फिल्म बनाई है. धड़क हर किसी को पसंद आएगी. इंडस्ट्री से दो दिग्गज के इन शब्द को सुनने के बाद फैंस भी जाह्नवी और ईशान के काम को खूब पसंद कर रहे है. अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों से प्यार लूट रही जाह्नवी को अब आगे और भी लंबा सफर तय करना है. ईशान पहले ही माजिद मजीदी की फिल्म से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं लेकिन बॉलीवुड में यह उनकी पहली फिल्म है. 

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क में ये पांच चूक ना होती अगर..

जाह्नवी- ईशान का चला जादू, धड़क ने आलिया भट्ट, कृति सेनन के साथ इन डेब्यू स्टार्स की फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

Tags

Advertisement