Box office collection: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को मिल रहा है वीकेंड का फायदा, जानें क्या रहा अब तक का कलेक्शन

मुंबई: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इन दिनों बड़ी सुर्खियों में है। फिल्म आखिरकार 11 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म का लोगों को कब से इंतजार था। लेकिन इस फिल्म को लेकर जितनी हाईप देखने को मिली […]

Advertisement
Box office collection: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को मिल रहा है वीकेंड का फायदा, जानें क्या रहा अब तक का कलेक्शन

Sajid Hussain

  • April 14, 2024 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

मुंबई: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इन दिनों बड़ी सुर्खियों में है। फिल्म आखिरकार 11 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म का लोगों को कब से इंतजार था। लेकिन इस फिल्म को लेकर जितनी हाईप देखने को मिली थी, उस हिसाब से इस फिल्म को रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।

तीसरे दिन बढ़ा फिल्म का कलेक्शन

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। फिल्म को तीसरे दिन वीकेंड का फायदा मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन 15.65 करोड़ के साथ अच्छा आगाज किया था। लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई पर काफी असर पड़ा, दूसरे दिन फिल्म ने 7.6 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि तीसरे दिन, वीकेंड का फिल्म को कुछ फायदा मिला है। फिल्म ने तीसरे दिन 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म ने तीन दिनों में कुल 31.75 करोड़ की कमाई कर ली है।

‘मैदान’ से अच्छा प्रदर्शन कर रही है अक्षय की फिल्म

11 अप्रैल को ईद के मौके पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों की कहानी के साथ-साथ इसकी स्टार कास्ट भी शानदार है। लेकिन कलेक्शन के मामले में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ अजय की फिल्म ‘मैदान’ से आगे चल रही है। मैदान ने पहले दिन 4.5 करोड़, दूसरे दिन 3 करोड़ रुपये तो वहीं तीसरे दिन 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया हैं, जिसके बाद से इसका कुल कलेक्शन 15.6 करोड़ के लगभग पहुंच गया है, जो कि अक्षय की फिल्म से कम है।

यह भी पढ़े-

Salman Khan पर हमला! बाइक सवार हमलावरों ने चलाई गोली

Advertisement