Advertisement

Box office collection: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने ईद पर की बम्पर कमाई, ‘मैदान’ को छोड़ा पीछे

मुंबई: इस साल ईद पर सलमान खान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। जिसकी वजह से इस बार कमाई की जिम्मेदारी अजय देवगन, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के कंधे पर थी। इस बार ईद पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ अजय देवगन की ‘मैदान’ भी सिनेमाघरों […]

Advertisement
Box office collection: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने ईद पर की बम्पर कमाई, ‘मैदान’ को छोड़ा पीछे
  • April 12, 2024 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: इस साल ईद पर सलमान खान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। जिसकी वजह से इस बार कमाई की जिम्मेदारी अजय देवगन, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के कंधे पर थी। इस बार ईद पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ अजय देवगन की ‘मैदान’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि एडवांस बुकिंग से लेकर पहले दिन के कलेक्शन तक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने ‘मैदान’ को पीछे छोड़ दिया।

बड़े मियां छोटे मियां

अली अब्बास जफर के द्वारा निर्देशित मूवी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक एक्शन ड्रामा मूवी है। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होनेृ के बाद से ही फैंस को इसकी रिलीज का काफी इंतजार था। अपने ओपनिंग डे पर मूवी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो बड़े मियां छोटे मियां ने ओपनिंग डे पर ही 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। फिल्म को ईद का फायदा मिला है और शायद इस वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को भी फिल्म अच्छी कमाई कर ले।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने ‘मैदान’ को छोड़ा पीछे

अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो कि फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की यात्रा पर आधारित है। फिल्म ईद के मौके पर दर्शकों को जुटाने में ज्यादा कामयाब नहीं रही। कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 7.10 करोड़ की कमाई की, जो कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की तुलना में आधी से भी कम है।

‘क्रू’ कर रही है शानदार प्रदर्शन

फिल्म ‘क्रू’ के निर्देशक राजेश ए कृष्णन है। फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की अदाकारी ने लोगों के दिलों को छू लिया। कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म ने अब तक 64.85 करोड़ रुपये की कमाई की है।

यह भी पढ़े-

Adrishyam: दिव्यांका त्रिपाठी-एजाज खान की वेब सीरीज का नया पोस्टर हुआ रिलीज़

Advertisement