बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर होने जा रही है. दरअसल, ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म सुपर 30 और कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी’ दोनों की फिल्में 25 जनवरी 2019 को एकसाथ रिलीज हो रही हैं. सुपर 30 और मणिकर्णिका दोनों की तारीखें बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को क्लैश कर रही हैं यानि ऋतिक रोशन बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत से भिड़ने के लिए तैयार हैं.
मंगलवार को फिल्म सुपर 30 का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया था. वहीं आज टीचर डे के मौके पर भी फिल्म सुपर 30 के दो नए पोस्टर रिलीज किए गए हैं. इन पोस्टर्स के साथ ही ऋतिक की फिल्म रिलीज की तारीख के बारे में बताते हुए तरण आदर्श ने लिखा है कि फिल्म सुपर 30 अगले साल यानि 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी. वहीं कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका की रिलीज डेट भी 25 जनवरी ही रखी गई है, जिसकी घोषणा पहले ही कर दी गई थी.
ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच का विवाद भी किसी से छुपी नहीं है. खबर यह भी है कि ऋतिक रोशन अपनी फिल्म की तारीख आगे भी बढ़ा सकते हैं हालांकि फिलहाल आज रिलीज हुए नए पोस्टर्स के साथ फिल्म की रिलीज डेट 25 जनवरी ही बताई गई है. अगर फिल्म सुपर 30 और मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस पर ठकराती है तो एक बार फिर से बॉलीवुड दो हिस्सों में बंट सकता है. वहीं ऋतिक और कंगना के फैन्स के बीच भी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. अब देखना यह है कि आखिर बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 कंगना रनौत की मणिकर्णिका में से किसकी फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होती है.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…