नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं करीना का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था, उन्होंने सैफ अली खान से शादी की थी, करीना अब एक तीसरे धर्म का पालन करती हैं. उनकी शादी भी हो चुकी उनके दो बच्चे भी हैं. उनके बच्चों तैमूर और जेह के बारे में भी जानना चाहते हैं. जहां तैमूर पब्लिक में शांत नजर आ रहे हैं तो वहीं जेह मस्ती करते नजर आ रहे हैं. करीना के बच्चों का क्यूट अंदाज देख फैंस भी उन्हें खूब पसंद करते हैं. हर कोई उनकी परवरिश की तारीफ करता है. करीना अपने दोनों बच्चों को अनुशासन में रखती हैं।
मीडिया के मुताबिक पता चला है कि ललिता डिसिल्वा ने करीना कपूर के बारे में उन्होंने कहा- ‘करीना अपने बच्चों से बहुत प्यार करती हैं. वह बेहद अनुशासित हैं और इसके पीछे की वजह उनकी मां बबीता हैं. ललिता डिसिल्वा ने आगे कहा- करीना कपूर अपनी मां की तरह ईसाई धर्म का पालन करती हैं. वह मुझसे चर्च में गाए जाने वाले भजन बजाने के लिए कहती थी. करीना को ये बहुत पसंद है.
ललिता ने आगे बताया कि करीना कपूर अपने बच्चों का खास ख्याल रखती हैं. वह अपने बच्चों को हर धर्म के बारे में पढ़ाती हैं. कई बार उन्होंने मुझसे एक ओंकार का किरदार निभाने के लिए भी कहा. वह अपने परिवार में होली से लेकर ईद तक हर त्योहार धूमधाम से मनाती हैं.
Also read…
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान ने दिल्ली में खरीदी करोड़ों की दो प्रॉपर्टी