Books On Lata Mangeshkar नई दिल्ली , Books On Lata Mangeshkar सुर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर अब हमारे बीच नही रहीं. पर जिनकी पहचान उनकी आवाज़ है उनका अंत कहा ही होता है. हिंदी फिल्म जगत में 30,000 गाने गाने वाली लता दी ऊनी आवाज़ से ही अमर हैं. लता जी के जीवन पर कई किताबें […]
नई दिल्ली , Books On Lata Mangeshkar सुर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर अब हमारे बीच नही रहीं. पर जिनकी पहचान उनकी आवाज़ है उनका अंत कहा ही होता है. हिंदी फिल्म जगत में 30,000 गाने गाने वाली लता दी ऊनी आवाज़ से ही अमर हैं. लता जी के जीवन पर कई किताबें लिखी गयी. जिन्होंने काफी प्रसिद्धि भी हासिल की. उनके जीवन को करीब से बताती इन् किताबों के बारे में आइये आज आपको बताते है.
इस किताब को लेखिका नसरीन मुन्नी कबीर ने लिखा है. सुर कोकिला की ज़िंदगी बयां करती ये किताब आपको उनके और करीबी अनुभवों को बताएगी.
ये किताब हरीश भिमानी द्वारा लिखित है. लता मंगेशकर की वो कहानी जिसने उन्हें सिर्फ लता से ताई बनाया, इस किताब में बखूबी बताई गई है.
सुर गाथा न सिर्फ लता दी कि बल्कि वो कहानी बताती किताब है जो उनके हर सुर से बंधी है. इसके लेखक यतींद्र मिश्रा है.
भारत की दिग्गज गायिका को गोल्डन एरा की वॉइस क्वीन भी कहा जाता था. इस किताब में उनकी ऐसी ही कुछ यादें है. जिसे मंदर वी बिचू ने लिखा है.
तारिकुल इस्लाम द्वारा लिखिए किताब कई मायनों में खास है. इसमें उनके गानों और आवाज़ के जादू का पड़ने वाला प्रभाव दिखाया गया है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर