Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • श्रीदेवी के ट्विटर हैंडल से पति बोनी कपूर ने शेयर किया ये लेटर पढ़कर आपकी भी भर आएंगी आंखें

श्रीदेवी के ट्विटर हैंडल से पति बोनी कपूर ने शेयर किया ये लेटर पढ़कर आपकी भी भर आएंगी आंखें

अभिनेत्री श्रीदेवी बुधवार को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है. श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के कुछ देर बाद ही कपूर की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी कर सभी देशवासियो को शुक्रिया कहा गया. लेकिन अब बोनी कपूर ने श्रीदेवी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए एक संदेश सांझा किया है. बोनी कपूर ने श्रीदेवी के ट्विटर पेज पर स्टेटमेंट जारी करते हुए यह बताया है कि बॉलीवुड की चांदनी उनके लिए क्या मायने रखती थीं.

Advertisement
Happy Birthday Boney Kapoor
  • February 28, 2018 11:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रही हैं उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है. बोनी कपूर ने अपनी नम आंखों ने श्रीदेवी की मुखाग्नि दी. श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के कुछ देर बाद ही कपूर खानदान की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी कर सभी देशवासियो को शुक्रिया कहा है. वहीं फैन्स उस वक्त हैरान रह गए जब श्रीदेवी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट हुआ. जो कि एक संदेश था. यह संदेश श्रीदेवी के ट्विटर हैंडल  से बोनी कपूर की तरफ से पोस्ट किया गया है. 

जी हां बोनी कपूर ने श्रीदेवी के ट्विटर पेज पर स्टेटमेंट जारी करते हुए यह बताया है कि बॉलीवुड की चांदनी उनके लिए क्या मायने रखती थीं. इसी के साथ उन्होंने अर्जुन कपूर और अंशुला के बारे में भी बात की है. बोनी कपूर ने अपने स्टेटमेंट में लिखा है – मैं अपने परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों, शुभचिंतकों और श्रीदेवी के असंख्य प्रशंसकों का आभारी हूं, जो चट्टान की तरह हमारे साथ खड़े रहे. बोनी कपूर ने आगे लिखा है मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरे पास अर्जुन और अंशुला का सहयोग और प्यार है, जो मेरे, खुशी और जाह्नवी के लिए मज़बूती से हर वक्त खड़े रहे हैं. हमने एक साथ बतौर एक परिवार इस असहनीय घटना को झेलने की कोशिश की है.

बोनी कपूर ने आगे भावुक होते हुए यह भी लिखा है कि इस दुनिया के लिए वह उनकी चांदनी थी, एक महान अभिनेत्री, उनकी श्रीदेवी. लेकिन मेरे लिए वह मेरा प्यार, मेरी दोस्त और मेरी बच्चियों की मां थीं और मेरी पार्टनर थीं. इसके अलावा हमारी बेटियों के लिए वह उनका सब कुछ थी. उनकी ज़िंदग़ी थी, वह धुरी थी, जिसके इर्द-गिर्द हमारा परिवार घूमा करता था.

अजीब संयोग: 21 साल पहले आज रिलीज हुई थी फिल्म जुदाई, आज ही हुआ श्रीदेवी का अंतिम संस्कार

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने में केरल का ये शख्स बना मददगार, 4700 शवों को भिजवा चुके हैं उनके वतन

 

Tags

Advertisement