Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: श्रीदेवी से बोनी कपूर ने किया था प्यार का इजहार, सलमान खान के शो दस का दम में कबूली थी ये बात

Video: श्रीदेवी से बोनी कपूर ने किया था प्यार का इजहार, सलमान खान के शो दस का दम में कबूली थी ये बात

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी के निधन के बाद उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा हैं. ये वीडियो सलमान खान के 'दस का दम' शो के दौरान का है जिसमें बोनी कपूर ने अपनी और श्रीदेवी की लव स्टोरी के बारे में खुलकर बातें की थीं. इस वीडियो में बोनी ने बताया कि किस तरह वह उनके प्यार में पड़े थे और उनसे अपने प्यार का इजहार करने के लिए उन्हें 10 साल लगे थे जिस वजह से उनका वजन भी कम हो गया.

Advertisement
  • March 1, 2018 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. श्रीदेवी और बोनी कपूर सलमान खान के काफी अच्छे दोस्त हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद सलमान उनके घर उनके अंतिम दर्शन के लिए देर रात पहुंचे थे. दोनों आखिरी बार सलमान खान के रियलिटी शो ‘दस का दम’ में साथ नजर आई थीं. सोशल मीडिया पर सलमान का ये वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें बोनी कपूर ने अपनी और श्रीदेवी की लव स्टोरी के बारे में खुलकर बातें की थीं. उन्होंने बताया था कि कैसे पहली बार उन्होंने श्रीदेवी से प्यार का इजहार किया था और उन्हें श्रीदेवी से प्यार का इजहार करने में दस साल लग गए थे.

सोशल इसके साथ ही उन्होंने श्रीदेवी के लिए अपना 23 किलो वजन भी कम किया था. लेकिन उनका वजन फिर बढ़ता गया जो श्री के प्यार से भरा था. बोनी का यूं इस तरह प्यार का इजहार करते देख श्रीदेवी वीडियो में काफी खुश दिखाई दे रही थी. उनके निधन के बाद से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ हैं. बोनी और बेटिया जाह्नवी और खुशी अब भी श्रीदेवी की मौत से काफी दुखी हैं. बोनी ने श्रीदेवी के ट्वीटर हैंडल से एक स्टेटमेंट जारी करते हुए सभी प्रशंसकों का धन्यवाद किया और सभी से अनुरोध किया कि परिवार को निजी तौर पर शोक मनाने दें.

हालांकि सलमान ने श्रीदेवी के अचानक हुई मौत के बाद बाकी स्टार्स की तरह कोई ट्वीट ना करते हुए खुद बोनी कपूर से मुंबई में उनके घर मिलने गए थे. सलमान खान बोनी कपूर के काफी करीब हैं क्योंकि उन्होंने फिल्म नो एंट्री प्रोड्यूस की थी. यहां तक की सलमान और श्रीदेवी को पेंटिग का भी काफी शौक था. सलमान ने ही श्रीदेवी के अंदर छुपे पेंटर को बाहर निकाला. उन्होनें ही श्रीदेवी को एक्टिंग और परिवार के बाद अपने पैशन को फिर से जीने के लिए प्रेरित किया था. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को देखते ही सलमान बुरी तरह से टूट गए थे. 

https://www.youtube.com/watch?v=fB-0wmAoqvc&feature=player_embedded

एक्टिंग के साथ पेंटिंग में भी माहिर थी श्रीदेवी, बना चुकी हैं सोनम कपूर की ये पेंटिंग

श्रीदेवी को याद करते हुए ट्विटर पर छलका अमिताभ बच्चन का दर्द, लिखा- तुम जैसे गये ऐसे भी जाता नहीं कोई

श्रीदेवी के अंतिम दर्शन में हंसते हुए नजर आईं जैकलीन फर्नांडिस, फैन्स ने कुछ इस तरह निकाली भड़ास

https://www.youtube.com/watch?v=fQRgIawoRUQ

Tags

Advertisement