Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अगर मैं शाहजहां होता तो श्रीदेवी के लिए ताजमहल बनवा देता: बोनी कपूर

अगर मैं शाहजहां होता तो श्रीदेवी के लिए ताजमहल बनवा देता: बोनी कपूर

बोनी ने इंटरव्यू मेंकहा था कि अगर मैं शाहजहां होता तो उनके लिए ताजमहल बना देता. यदि मैं पेंटर होता तो उनकी एक खूबसूरत पेंटिंग बनाता, लेकिन मैं फिल्में बनाता हूं. इसलिए इससे अच्छा गिफ्ट मैं नहीं दे सकता था. बोनी कपूर, श्रीदेवी, ताजमहल

Advertisement
बोनी कपूर, श्रीदेवी, ताजमहल
  • February 26, 2018 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और हवा-हवाई गर्ल श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मरहुम श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के काफी करीब थीं. इन दोनों की लवस्टोरी काफी लंबे समय तक सुर्खियों में भी रही थी. श्रीदेवी ने अपने 4 दशक लंबे फिल्मी कैरियर में 300 फिल्में की थीं. इस बीच बोनी कपूर से शादी करने के बाद श्रीदेवी ने 15 साल तक फिल्मों से संन्यास लिया था. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी घटना के बारे में जब बोनी कपूर ने कहा था कि वो अगर शाहजहां होते तो श्रीदेवी के लिए ताजमहल जरुर बनवाते.

बता दें कि फिल्म ‘मॉम’ का दिल्ली में प्रमोशन हो रहा था, इस दौरान पूरी टीम मौजूद थी. बोनी कपूर बहुत रोमांटिक मूड में दिख रहे थे. इस दौरान एक सवाल के जवाब में बोनी कपूर ने कहा कि 7 जुलाई को श्रीदेवी के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इसे श्रीदेवी के लिए तोहफा समझ लिजिए. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि फिल्म का तोहफा ही क्यों तो उन्होंने कहा कि अगर मैं शाहजहां होता तो उनके लिए ताजमहल बनवा देता. पेंटर होता तो कोई ख़ूबसूरत सी पेंटिंग बना देता.

इस दौरान हंसते हुए बोनी कपूर ने कहा कि मैं तो फिल्में बनता हूं. इसीलिए उनको गिफ्ट देने का इससे बेहतर तरीका मुझे नहीं आता है. बता दें कि श्रीदेवी ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जीरो में गेस्ट अपीयरेंस दिया है, जो इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

क्वीन विक्टोरिया की तरह होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार, परिवार करेगा पूरी आखिरी ख्वाहिश

Sridevi funeral LIVE updates: श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अब भी दुबई में, अंतिम संस्कार में हो सकती है देरी

Tags

Advertisement