मुंबई: रिपोर्टर से मारपीट और बदसलूकी मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की याचिका पर आज फैसला सुनाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक अंधेरी मजिस्ट्रेट के समन के खिलाफ एक्टर ने हाई कोर्ट में याचिका दर्ज की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पत्रकार ने आरोप लगाया है कि अभिनेता सलमान खान की टीम […]
मुंबई: रिपोर्टर से मारपीट और बदसलूकी मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की याचिका पर आज फैसला सुनाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक अंधेरी मजिस्ट्रेट के समन के खिलाफ एक्टर ने हाई कोर्ट में याचिका दर्ज की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पत्रकार ने आरोप लगाया है कि अभिनेता सलमान खान की टीम ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और उनसे बदसलूकी की थी. इसी कारण पत्रकार ने एक्टर पर बदसलूकी और मारपीट का भी आरोप लगाया है.
दरअसल बॉम्बे हाई कोर्ट आज रिपोर्टर से मारपीट और बदसलूकी के मामले में अभिनेता सलमान खान की याचिका पर फैसला सुनाएगा. एक्टर सलमान खान के खिलाफ अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत की तरफ से समन जारी किया गया था, जिसके खिलाफ एक्टर ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. वहीं मुंबई हाई कोर्ट ने 23 मार्च 2023 गुरूवार को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था.
इस मामले पर मुंबई हाई कोर्ट के जस्टिस भारती डोंगरे की बेंच ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा था कि लोगों की अपनी निजता होनी चाहिए. चाहे वह एक्टर हो, वकील हो या फिर एक जज. साथ ही इस मामले पर जस्टिस भारती डांगरे ने कहा कि- आप लोगों में से कोई भी देश के कानून से ऊपर नहीं है. ना कोई अभिनेता और ना मीडिया के लोग. उन्हें भी कानून का पालन करना चाहिए.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने बॉडीगार्ड्स के साथ मिलकर मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते समय एक रिपोर्टर का मोबाइल फोन छीन लिया था. दरअसल यह घटना उस वक्त हुई थी जब मीडियाकर्मी ने उनकी तस्वीरें लेना शुरू किया. एक्टर ने रिपोर्टर से बहस की और उसको धमकी भी दी. मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान पत्रकार द्वारा बदले गए बयान पर भी काफी चर्चा हुई. कोर्ट को कहा गया कि रिपोर्टर पहले पुलिस के पास गया था और उसने कथित तौर पर केवल अपना मोबाइल फोन लिए जाने का उल्लेख किया था. हालांकि इस हमले के बारे में कुछ भी नहीं बताया था. वहीं बाद में इस शिकायत के दौरान मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया.