Preity Zinta Ness Wadia Molestation Case: बॉम्बे हाइकोर्ट ने प्रीति जिंटा के मामले को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने नेस वाडिया पर मारपीट का मामला दर्ज कराया था. ये मामला साल 2014 का है जब दोनों लंबे अफेयर के बाद एक दूसरे से अलग हुए.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.Preity Zinta Ness Wadia Molestation Case: प्रीति जिंटा ने साल 2014 में अपने एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया से ब्रेकअप के बाद उन पर छेड़छाड़ का आरोप दर्ज कराया था. लंबे समय से चले आ रहे इस मामले में आज बॉम्बे हाइकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए इस मामले को खारिज कर दिया है.बताया गया है कि कोर्ट ने दोनों पक्षों से इस मामले में मीडिया से बातचीत ना करने को कहा है.
प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया के खिलाफ 2014 में मारपीट का केस दर्ज कराया था. इस मामले में एक अक्टूबर को पिछली सुनवाई में मुंबई हाईकोर्ट ने अभिनेत्री प्रीति जिंटा और बिजनेसमैन नेस वाडिया को 2014 के एक मामले को रफा-दफ करने का सुझाव दिया था. नेस वाडिया और प्रीति जिंटा किंग्स इलेवन पंजाब, आईपीएल टीम के सह मालिक हैं.
बता दें प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के बीच इस मामले की शुरुआत 30 मई, 2014 को इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में हुई थी. शिकायत के अनुसार, वाडिया टिकट बांटने को लेकर टीम के स्टाफ को अपशब्द कह रहे थे. उस समय उनकी टीम जीत रही थी और प्रीति जिंटा ने वाडिया से शांत होने को कहा. इस पर उन्होंने जिंटा को भी कथित रूप से अपशब्द कहे और उनका हाथ पकड़ा और कथित रूप से उनसे छेड़खानी की. बॉम्बे हाइकोर्ट के फैसले के बाद अभी तक इस मामले में ना ही प्रीति जिंटा का कोईर् ट्वीट या बयान सामने आया है और ना ही नेस वाडिया का.
Bombay High Court quashes molestation case against Ness Wadia filed by actor Preity Zinta against him in 2014. pic.twitter.com/pmUOSpWWL3
— ANI (@ANI) October 10, 2018
प्रीति जिंटा ने बताया काम करने के मामले में भी दबंग हैं सलमान खान, नहीं देते रीटेक