Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • राजकुमार राव-मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना में बोमन ईरानी की एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर

राजकुमार राव-मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना में बोमन ईरानी की एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर

राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना में बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी की एंट्री हो गई है. बोमन ईरानी फिल्म में डाक्टर के किरदार में नजर आने वाली हैं. मेड इन चाइना फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू हो जाएगी. मेड इन चाइना फिल्म अगले साल समर में रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
made-in-china
  • August 2, 2018 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना में बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी भी नजर आने वाले हैं. बोमन फिल्म मेड इन चाइना में डॉक्टर के रोल में नजर आएंगे. कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना साल 2019 में समर में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में मौनी रॉय राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म मेड इन चाइना में मिखिल मुसल ने डायरेक्ट और और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है.

बता दें कि, मेड इन चाइना में मौनी रॉय गुजराती बिजनेसमैन बने राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी.मेड इन चाइना की इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू हो जाएगी. मेड इन चाइना फिल्न की शूटिंग मुंबई, गुजरात के अलावा चीन में भी होगी. मेड इन चाइना फिल्म रोमाटिंक कॉमेडी फिल्म है. जो गुजराती कपल की कहानी को पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं.राजकुमार राव जहां फिल्म में एक स्ट्रगलिंग बिजनेसमैन बनेंगे वहीं मौनी एक आम हाउसवाइफ के रोल में दिखेंगी. वही बिजनेसमैन पति को चीन में बिजनेस का अच्छा मौका देख वहां जाने को प्रेरित करती हैं.

गौरतलब है कि, टीवी की नागिन मौनी रॉय के सितारे इन दिनों बुलंदियों में हैं. मौनी को लगातार बॉलीवुड फिल्म मिल रहीं हैं मौनी की जल्द गोल्ड फिल्स रिलीज होने वाली है. मौनी इससे पहले रण और तुम बिन 2 फिल्म के गानों में डांस करती नजर आ चुकी हैं. वहीं राजकुमार राव के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द राजकुमार राव की फिल्म मेंट है क्या और स्त्री फिल्म रिलीज होने वाली है. राजकुमार राव की फिल्म स्त्री हॉरर कॉमेडी फिल्म है.

गोल्ड और ब्रह्मास्त्र के बाद मेड इन चाइना में नजर आएंगी मौनी रॉय, राजकुमार राव के साथ करेंगी रोमांस

Stree Milegi Milegi Song Motion Poster: श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री का सॉन्ग मिलेगी मिलेगी का मोशन पोस्टर रिलीज, गुजराती स्टाइल में दिखे राजकुमार राव

https://youtu.be/DDItZndYaes

Tags

Advertisement