बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आलिया भट्ट अक्सर अपने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. ऐसे में आलिया ने एक बार फिर अपना एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फोटो में आलिया प्लेन से सफर करते समय सो रही हैं. प्लेन के खिड़कियों से सुबह जैसे हल्की-हल्की धूप नजर आ रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा है कि ‘जब भी आसमान अपने रंग बदलता है तो यह उन्हें काफी अच्छा लगता है’.
फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी आलिया अपने फैशन ट्रेंड के साथ-साथ फिल्मों में बेहतर एक्टिंग के लिए भी जानी जाती है. हाल ही में खबर आई है कि आलिया के पिता अपनी फिल्म ‘सड़क’ का दूसरा पार्ट ‘सड़क 2’ बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका निभाएंगे. हालांकि अभी तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है लेकिन फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है.
हालांकि फर्स्ट लुक में फिल्म ‘सड़क’ के कुछ सीन डालकर नई फिल्म के कास्ट के बारे में बताया गया है. बता दें कि काफी सालों पहले आई महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क’ में संजय दत्त और आलिया की बड़ी बहन पूजा भट्ट ने लीड किरदार निभाए थे. बता दें कि आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरूआत साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन और सिद्धार्थ मलहोत्रा ने अभिनय किया था. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद आलिया एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में की. जिसके बाद आज वे बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं.
SuiDhaagaChallenge: वरुण धवन-अनुष्का शर्मा के सुई धागा चैलेंज को जाह्नवी कपूर ने किया इस तरह से पूरा
मलयालम एक्ट्रेस काव्या माधवान का हुआ ग्रैंड बेबी शॉवर, येलो गाउन में लगीं बेहद खूबसूरत
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में…
11:35 पर पूर्व पीएम की अंत्येष्टि की जाएगी। मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति…
IMD के मुताबिक, 29 से 31 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 1…
एक नवविवाहित महिला को उसके पति इंस्टाग्राम पर रील बनाने से मना किया तो महिला…
नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया है.…
मध्य प्रदेश के इंदौर में व्यापारियों ने UPI पेमेंट लेने से इनकार कर दिया है।…