मुंबई: बॉलीवुड की फिल्मों में गाने की अहम भूमिका होती है. कई बार फिल्मों को उसके नाम से नहीं बल्कि गाने के नाम से जाना जाता है. फिल्मों के गानो पर विशेष ध्यान दिया जाता है. क्योंकि फिल्ममेकर्स का मानना है कि किसी भी फिल्म को हिट कराना है तो फिल्म में गाने का होना बहूत ही जरूरी हो जाता है. अगर फिल्म के गानें हिट हो जाते है तो फिल्म के हिट होने की गुजांइश बढ़ जाती है.
चलिए आज हम आपको बॉलीवुड के सबसे मंहगे गाने के बारे में बताएंगे जिनको पूरा करने में करोड़ो रूपए खर्च किए जा चुके है.
1 पार्टी ऑल नाइट: बॉस फिल्म का यह गाना बॉलीवुड का सबसे मंहगा गाना है. इस गाने का शूट बेंकॉक के क्लब में किया गया था. गाने के शूट में विदेशी मॉडल ने डांस किया था. इस गानें को फिल्मानें पर 6 करोड़ का खर्च आया था.
2 मलंग: धूम 3 फिल्म का मलंग गाना अब तक बॉलीवुड का सबसे महंगा गाना है. जानकारों के मुताबिक धूम-3 के गाने मलंग पर करीब 5 करोड़ रुपये का खर्च हुआ. यह गाना आमिर खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया था. इस गाने में 200 विदेशी जिम्नास्ट तो कास्ट किया गया था.
3 था करके: रोहित शेट्टी की गोलमाल 2 के गाने में ठा करके में 10 लग्जरी कारों को नष्ट किया गया था. गाने में 1000 डांसर के साथ 12 दिनों का लगातार शूट किया गया था
4 जब प्यार किया तो डरना क्या: मुगल-ए-आजम के गाने प्यार किया तो डरना क्या के लिए शीशमहल का सेट लगाया गया था. जानकारी के अनुसार इस गाने को फिल्माने के लिए फिल्म से ज्यादा बजट इस गाने पर प्रयोग किया गया था.
5 सैटरडे सैटरडे : फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां सैटरडे सैटरडे सॉन्ग ने रिलीज के बाद धमाल मचाया था साथ ही इस गाने को फिल्मानें में 3 करोड़ का खर्च आया था.
6 प्रेम रतन धन पायो: सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो के टाइटल सॉन्ग पर लगभग ढाई करोड़ का खर्च किया गया था. इस सेट को फिल्म मुगल-ए-आजम के शीशमहल की तरह बनाया गया था.
7 हंस: बाहुबली-2 हंस गाने को शूट करने में करीब डेढ़ करोड़ रूपए खर्च किए गए थे. इस गाने को ग्राफिक्स की मदद से शूट किया गया था.
8 जबेली बाई: फिल्म डबल धमाल के इस गाने पर डेढ़ करोड़ का खर्च आया था. मलिका शहरावत पर यह गाना फिल्माया गया था.
9 राधा नाचेगी: फिल्म तेवर का गाना राधा नाचेगी भी बॉलीवुड का मंहगा गाना है. इस गाने के सेट बनवाने में करीब डाई करोड़ का खर्च आया था बता दें कि इस गाने में सोनाक्षी का लंहगा 75 लाख का था.
10 पिया के बाजार: हमशकल फिल्म का यह गाना भी ओवर बजट सॉन्ग था. इस गाने को फिल्मानें में 2 करोड़ का खर्च आया था.
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की ‘रॉयल वेडिंग’ कार्ड की कीमत ही 1.5 लाख है !
YouTube पर वर्ल्ड टॉप 100 में 11 भारतीय गाने, भारत से सबसे ऊपर दीपिका पादुकोण की पद्मावतीका घूमर
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…