नई दिल्ली, बॉलीवुड के सुपर स्टार सिंगर और चहीते नामों में से एक सोनू निगम ने अब तक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ नहीं देखी है. जहां उन्होंने एक इंटरव्यू में ऐसा न करने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है.
सोनू निगम ने अब तक विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को नहीं देखा. इसके पीछे का कारण भी उन्होंने बताया है. जहां पिछले दिनों अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए सिंगर सोनू सूद कहते हैं, ‘मैं अंदर से रोने लगता हूं जब इस तरह की कहानियां सुनता हूँ. ये सिर्फ कश्मीर से जुड़ी बात नहीं है. मैं इस तरह के सभी अपराधों को लेकर काफी संवेदनशील रहता हूं. यही कारण है कि मैंने अब तक ये फिल्म नहीं देखी क्योंकि, मैं इस फिल्म को देखने की हिम्मत नहीं कर पाया हूं.’
बता दे कि फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्मित फिल्म द कश्मीर फाइल्स की कहानी कश्मीर घाटी में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर आधारित है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद इसको लेकर पूरे देश में लंबी बहस छिड गई. जिसके बाद भाजपा शासित कई राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री करने भी ऐलान कर दिया था. इसके विरोध में भी कई नेताओं ने भी बड़े बयान दिए हैं. जिसमें से एक तो दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी रहे. और एक नाम एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी हैं.
गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म ने रिलीज होने के बाद पूरे देश के सिनेमा घरों में छा गई. सिर्फ 15-16 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने अभी तक लगभग 250 करोड़ रूपये तक कमाई कर ली है. ये फिल्म बॉलीवुड की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है. जहां इस फिल्म ने कई बड़े अभिनेताओं की फिल्म को भी पीछे पछाड़ दिया था. जिनमें से एक अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी थी.
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…