मुंबई: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हालांकि इस अभिनेता के पास फिल्म क्षेत्र का कोई अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने शानदार अभिनय से इस इंडस्ट्री में जगह बनाई है. बता दें कि ग्वालियर में जन्मे कार्तिक आर्यन आज 22 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. दरअसल इस इंडस्ट्री में एक्टर ने अपनी एक्टिंग के दम पर दौलत के साथ-साथ शोहरत भी कमाई है.
ख़बरों की माने तो अभिनेता के घर की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जाती है. बता दें कि इस घर में कार्तिक अपने स्ट्रगल के दिनों में बतौर पेइंग गेस्ट रहते थे, लेकिन साल 2019 में उन्होंने इसी घर को खरीद लिया. हालांकि अभिनेता लग्जरी गाड़ियों के बहुत शौकीन हैं, और उनके पास एक नहीं कई महंगी गाड़ियां भी हैं. बता दें कि ‘कार्तिक आर्यन के कार के कलेक्शन में साढ़े चार करोड़ रुपये की लैंबोर्गिनी शामिल भी है, जिसे उन्होंने इटली से एयरलिफ्ट कराया था. अभिनेता कार्तिक आर्यन ने इटली से कार को मंगवाने के लिए लगभग 50 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च किए थे. फिर उन्होंने बीएमडब्ल्यू और 44 लाख रुपये की एक मिनी कूपर भी ख़रीदा है.
बता दें कि कार्तिक आर्यन का असली नाम कार्तिक तिवारी है. अभिनेता ने फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले अपना नाम कार्तिक आर्यन रख लिया था. दरअसल कार्तिक का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था, और कार्तिक ने डी वाय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग नवी मुम्बई से बॉयोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. हालांकि अभिनेता ने इंजीनियरिंग छोड़कर अभिनय में अपनी किस्मत अजमाई और आज बी-टाउन के सफल कलाकारों में भी शामिल हैं.
रणदीप हुड्डा के शादी की तैयारियां शुरू, जानें कौन हैं मणिपुर की ये हसीना जिससे शादी कर रहे हैं?
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…