Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bollywood Wedding: बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने नहीं की है शादी फिर भी हैं वो अपनी जिंदगी में खुश

Bollywood Wedding: बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने नहीं की है शादी फिर भी हैं वो अपनी जिंदगी में खुश

Bollywood Wedding: हमारे देश में शादी पर काफी जोर दिया जाता है.वहीं अगर कोई शादी नहीं करता है तो भारतीय समाज में उसका मजाक उड़ाया जाता है तो कहीं पर लोग उसको हीन भावना से भी देखते हैं। अगर हम भारतीय हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड की बात करे तो यहां पर कुछ ऐसी हसीनाएं भी […]

Advertisement
Bollywood Wedding: Bollywood actresses who have not married are still happy in their life.
  • April 8, 2024 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

Bollywood Wedding: हमारे देश में शादी पर काफी जोर दिया जाता है.वहीं अगर कोई शादी नहीं करता है तो भारतीय समाज में उसका मजाक उड़ाया जाता है तो कहीं पर लोग उसको हीन भावना से भी देखते हैं। अगर हम भारतीय हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड की बात करे तो यहां पर कुछ ऐसी हसीनाएं भी हैं जो बिना शादी के ही खुश हैं। बॉलीवुड की ये वे अभिनेत्रियां हैं जो जिंदगी को अपने शर्तों पर जीती हैं। आज हम कुछ ऐसी ही बॉलीवुड हसीनाओं के बारे में जानते हैं जिन्होंने शादी नहीं की है और वे अपनी जिंदगी में कॉफी खुश हैं.

तबस्सुम फातिमा (तब्बू)

शदी न करने वाली इन अभिनेत्रियों में पहला नाम तब्बू का है। यह खूबसूरत 51 वर्षीय अभिनेत्री की खुशहाल जिंदगी जी रही हैं और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में भी कर रही हैं। तब्बू को अपनी बिना शादी की जिंदगी से कोई शिकायत नहीं है। तब्बू अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं. उन्होंने एक से एक हिट फिल्में की हैं जैसे’अस्तित्व’ और’चांदनी बार’ से लेकर ‘दृश्यम 2’ और ‘भोला’ आदि.

i have no love for my father in my heart... tabu made a shocking revelation, know the reason, बॉलीवुड न्यूज News | Zoom TV

सुष्मिता सेन

अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली सुष्मिता सेन बॉलीवुड में कई सुपर हिट फिल्में कर चुकी हैं. मिस यूनिवर्स’रह चुकी यह अभिनेत्री जिंदगी को अपने हिसाब से जीती हैं.अगर हम उनकी शादी की बात करें अभी तक सुष्मिता ने शादी नहीं की है और अपनी दोनों बेटियों के साथ एक खुशहाल भरी जिंदगी जी रहीं हैं.

Sushmita Sen reflects on her Miss Universe 1994 journey: 'I didn't want to put even one foot wrong' | Life-style News - The Indian Express

अमीषा पटेल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेत्री अमीषा पटेल किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फिल्म’कहो न प्यार है’से दर्शकों के दिलो पर राज करने वाली अमीषा ने आज तक शादी नहीं की है और उन्हें अपने इस फैसले पर कोई पछतावा भी नहीं है। साल 2023 की सबसे हिट फिल्म ‘गदर 2’ में अमीषा पटेल नजर आई थीं।

Ameesha Patel | Bollywood actress Ameesha Patel surrenders before Ranchi court in cheque bounce case - Telegraph India

नीना गुप्ता

शादी न करने वाली अभिनेत्रियों की इस लिस्ट में नीना गुप्ता का भी नाम शामिल है.नीना गुप्ता का वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रहे विवियन रिचर्ड के साथ कफी लम्बे समय तक अफेयर भी चला लेकिन उन्होंने शादी नहीं की. बिना शादी के ही नीना गुप्ता न मसाबा को जन्म दिया.बॉलीवुड में उनका फिल्मी करियर भी हिट रहा है.उन्होंने सफल फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं.

Neena Gupta Says 'Hindi-Vindi' Brings Hindi To The Forefront Of NRI Audience: "I Am Delighted To Play A Key Role..."

Advertisement