मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म फैंस को खूब पसंद आ रही है। इसका सबूत है फिल्म का कलेक्शन। इन दिनों कपल ब्रह्मास्त्र की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। इस बीच दोनों को हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन ऑफिस के बाहर देखा गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आलिया और रणबीर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी दिखे। इस वीडियो में आलिया ओवरसाइज शर्ट में नजर आ रही हैं।
वहीं रणबीर व्हाइट कलर की टी-शर्ट और ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं। इसी बीच कैमरे के सामने आलिया, रणबीर के बाल ठीक करते हुए नजर आ रही हैं। दोनों ने पैपराजी को पोज भी दिए। वीडियो में दोनों बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं। अब रणबीर और आलिया के इस वीडियो की फैंस जमकर सरहाना कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘क्यूट कपल’ तो वहीं दूसरे ने लिखा, बहुत खूबसूरत दोनों की जोड़ी । बता दें, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ब्रह्मास्त्र का बजट 410 करोड़ का है। आपको बता दें, ब्रह्मास्त्र, रणबीर की पिछली 6 फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा का कलेक्शन किया है। जो हाल इन दिनों हिंदी सिनेमा का हो रखा है उस बीच ‘ब्रह्मास्त्र’ के कलेक्शन ने एक उम्मीद मेकर्स, स्टार्स और निर्देशकों के लिए जगाई है। पहले दिन ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 37 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 75 करोड़ रुपये की कमाई की।
बता दें किंग खान के फैंस लंबे वक्त से उनके बड़े पर्दे पर वापस आने का वेट कर रहे थे। इस फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर नेटिजन्स लिख रहे हैं कि शाहरुख खान का फैन होने पर हमें गर्व महसूस हो रहा है, फिल्म में मेगास्टार को देखकर पूरा थिएटर गूंज उठा था- यू आर सुपर्ब।
लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…